————————————————————–
मिलिट्री की 324वी फ़ील्ड रेजिमेंट के साथ हुआ आयोजन
==================================
जमशेदपुर : अंतर्राष्ट्रीय क्षत्रिय वीरांगना फ़ाउण्डेशन की टीम ने शनिवार को जमशेदपुर के सोनारी मिलिट्री कैंप में भारतीय सेना की 324वी फ़ील्ड रेजिमेंट के सैनिक भाइयों को राखियाँ बांध रक्षाबंधन का त्योहार मनाया l इस मौके पर अंतर्राष्ट्रीय क्षत्रिय वीरांगना फ़ाउण्डेशन की राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष और बाबु वीर कुन्वर सिंह की परपोती श्रीमती रेणु सिंह ने टीम वीरांगना का नेतृत्व किया l
आयोजन मे वीरांगना की पदाधिकारी सर्वश्रीमती रेणु सिंह, मीरा सिंह, प्रभा सिंह, सुषमा सिंह, सरोज सिंह, कमलेश सिंह, नुतन सिंह, प्रीति सिंह, एडवोकेट दीपा सिंह, रूबी सिंह, संजु सिंह, सीमा सिंह, रजनी सिंह, गुड़िया सिंह, निभा सिंह, अंजलि सिंह, सुमन सिंह, मंजु सिंह, राखी सिंह, खुशबू सिंह, प्रतिमा सिंह, स्वाति सिंह, अंकिता सिंह, अनामिका सिंह आदि ने सैनिक भाइयों को राखियाँ बांध आरती उतारी, तिलक लगाकर आशीर्वाद दिया l
Prev Post
Comments are closed.