देर रात्रि से ही उपायुक्त हंसडीहा में थे उपस्थित …
मासव्यापी श्रावणी मेला के तीसरी सोमवारी को बासुकीनाथ धाम में केसरिया रंग और भी ज्यादा गाढ़ा दिख रहा था। पूरे मेला क्षेत्र में देर रात्रि से ही श्रद्धालु हर हर महादेव के नारों के साथ अपने छोटे छोटे कदमों मंदिर प्रांगण की ओर बढ़ते नजर आ रहे थे। नंदी चैक से लेकर मंदिर प्रांगण तथा अन्य महत्वपूर्ण स्थलों पर सुरक्षा कर्मी पूरी तत्परता के साथ अपने कर्तव्य स्थल पर उपस्थित थे। जिला प्रशासन को श्रद्धालुओ की सैलाब का पूर्वानुमान था। सुरक्षा कर्मी श्रद्धालुओं को कतारबद्ध कर रहे थे। शिवगंगा के चारों और श्रद्धालु देर रात्रि से ही कतारबद्ध हो रहे थे वही दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार हंसडीहा स्थित सूचना सहायता शिविर से पूरे मेला क्षेत्र के विधि व्यवस्था पर नजर बनाये हुए थे। हँसडीहा के रास्ते ही डाक बम श्रद्धालु बासुकिनाथ धाम पहुँचते हैं। तीसरी सोमवारी को जहाँ लगभग 1 लाख 38 हजार श्रद्धालुओं ने जलार्पण किया वहीं हंसडीहा के रास्ते 14806 श्रद्धालु बासुकिनाथ धाम पहुँचे। दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार डाक बम श्रद्धालुओं के बीच टोकन का वितरण कर रहे थे। इस दौरान पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल भी उपस्थित थे।
डाक बम श्रद्धालुओं के मनोरंजन के लिए हंसडीहा में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा था।
इस दौरान उपायुक्त मुकेश कुमार ने कहा कि पूरे रूट लाइन में श्रद्धालुओं की सुरक्षा का ध्यान रखा गया है जगह-जगह पर सुरक्षा कर्मी तैनात हैं । स्पेशल टीम पूरे रूट लाइन के निरीक्षण में तैनात हैं जो श्रद्धालुओं पर निगरानी रख रही है ।
Comments are closed.