धनबाद। कल शाम राजेश अग्रवाल के 13 वर्षीय पुत्र का पी.के राय कॉलेज के पास तेज रफ्तार ऑटो के धक्के से से घायल हो था। पीएमसीएच में इलाज के दौरान डॉक्टर ने रेफर कर दिया। बच्चे की हालत नाजुक देखते हुए जालान अस्पताल भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर ने आयुष को देखते ही मृत घोषित कर दिया और यह भी कहा यह करीब एक घंटे पहले मर चुका है। जबकि पीएमसीएच ने यह बात छुपाई गयी।
वहीं आयुष की माँ अर्पिता अग्रवाल साहस का परिचय देते हुए देर रात 2 बजे बेटे के नेत्रदान की प्रकिया को पूरा करते हुए मासूम आयुष का नेत्रदान कराया। अर्पिता अग्रवाल ने कहा कि मेरे बेटे की आंखों से दो लोगो को रोशनी मिलेगी। मेरा बेटा मर कह भी दुनिया में रहेगा।
Comments are closed.