” स्वर्णरेखा आरती” जैसे कार्यक्रम हेतु आर्क निर्माण की संभावनाओं को देखा
जमशेदपुर। जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी संजय कुमार ने रविवार शाम को बारीडीह के भोजपुर कालोनी में स्वर्णरेखा तट पर बन रहे घाट और पार्क का निरीक्षण किया। उक्त घाट का निर्माण कार्य लगभग 90 प्रतिशत से अधिक पूर्ण हो गया है, अब कैसे इसको और भी अधिक आकर्षक तथा जनोपयोगी बनाया जाये इसको लेकर स्थानीय नागरिकों से भी विमर्श किया जा रहा है। कभी अति जोखिम पूर्ण माने जाने वाले इस घाट के आसपास गंदगी भी पसरी रहती थी किन्तु माननीय मुख्यमंत्री सह स्थानीय विधायक श्री रघुवर दास की पहल और निदेश पर इस तटवर्ती इलाके का जेएनएसी के द्वारा कायाकल्प किया जा रहा है।
नदी संरक्षण के उद्देश्य से गंगा आरती जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रम की तर्ज पर साल के प्रमुख पर्वों और त्योहारों पर “स्वर्णरेखा आरती” जैसे कार्यक्रम आयोजित किये जाने की संभावनाओं को तलाशते हुए आवश्यक आर्क आदि बनाने की दिशा में भी विशेष पदाधिकारी ने जायजा लिया। बताया कि जल्द ही उक्त स्थल को अत्याकर्षक रूप में नागरिक देख सकेंगे, इसमें स्थानीय लोगों की भी राय ली जा रही है। संजय कुमार ने पार्क के पास ही जेएनएसी द्वारा निर्मित सामुदायिक शौचालय सह स्नानागार की संचालनात्मक व्यवस्था का भी निरीक्षण किया।
Comments are closed.