जमशेदपुर। शनिवार को जमशेदपुर महिला मंच के तत्वाधान में बिष्टुपुर स्थित माइकल जॉन प्रेक्षागृह में “सावन महोत्सव” का आयोजन धूम धाम से किया गया I कार्यक्रम का शुभारंभ मंच के सदस्यों के द्वारा “सेवा प्रार्थना” के साथ प्रारंभ की गयी I इसके उपरांत कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हटिया क्षेत्र के विधायक श्री नवीन जायसवाल भारतीय कलचुरी सर्वार्गीय समाज के राष्ट्रिय अध्यक्ष श्री लाल चन्द गुप्ता एवं संस्था की अध्यक्ष श्रीमती ज्योति भगत , शम्भू जयसवाल , दीपक जायसवाल एवं नंदजी प्रसाद ने दीप प्रज्ज्वलन संयुक्त रूप से किया I इसके उपरांत मंच के द्वारा मुख्य अतिथियों को पुष्प गुच्छ एवं शाल ओढाकर सम्मानित किया गया I सम्मान के बाद मुख्य अतिथिओं एवं संस्था के अध्यक्ष ने उपस्थित सदस्यों को संबोधित किया I
इसके बाद प्रारंभ हुआ सावन महोत्सव के कार्यकर्मों का दौर I पहली प्रस्तुति में कुमारी आद्या ने “सावन में शोर मचाये ……….” गीत पर नृत्य पेश किये I दूसरी प्रस्तुति के रूप में “सावन क्वीन” प्रतियोगिता का आयोजन किया गया I कार्यक्रम में महिलाओं ने कलाई में खनखन की आवाज करती हरी–हरी दर्जनों चूड़ियां, हाथों में सजी मेहंदी, माथे पर रंगबिरंगा कुमकुम लगायी हुई थी I तीसरी प्रस्तुति में कुमारी हर्षिता गुप्ता ने “रंगीला नव डोलना ……..” के गीत पर नृत्य पेश किये I कार्यक्रम की अंतिम प्रस्तुति में “बेटी बचाओ एवं बेटी पढाओ विषय के तहत परिणीता के निर्देशन में लघु नाटिका “लड़कियां सामान नहीं ….. सम्मान है” की मनमोहक प्रस्तुति दी गयी , नाटक में शिल्पा , यामिनी , अंजलि , स्नेह एवं सीमा ने किरदार निभाया Iअंत में धन्यवाद ज्ञापन संस्था के महासचिव आभा जयसवाल ने दिया I मंच संचालन चन्दन जायसवाल ने किया एवं कार्यक्रम का जनसंपर्क,प्रचार एवं मीडिया प्रबंधन शिवांगी सिन्हा के द्वारा किया गया I
कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष ज्योति भगत , आभा जयसवाल , अलका जयसवाल , पूनम जयसवाल के साथ साथ संस्था के सभी सक्रीय सदस्यों का भरपूर सहयोग रहा
जायसवाल महिला मंच – सावन महोत्सव
सावन क्वीन परतियोगिता परिणाम
पहला स्थान – स्वाति गुप्ता
दूसरा स्थान – विम्मी साहू
तीसरा स्थान – सुष्मिता जायसवाल
Comments are closed.