जमशेदपुर। साकची पंजाबी रिफ्यूजी कालोनी के एक नागरिक की ओर से जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी के व्हाट्सएप पर भेजी शिकायत के आलोक में विशेष अधिकारी संजय कुमार ने शनिवार शाम अपने नगर प्रबंधकों सहित उक्त कालोनी में सीवेज सिस्टम सहित अन्य स्वच्छता मामलों का निरीक्षण किया। मौके पर मौजूद स्थानीय सतनाम सिंह, मंटू गाँधी, रवि पावा, सूरज मनोचा आदि ने बताया कि इस कालोनी में सीवेज लाइन तो कम्पनी की ओर से निर्मित है किन्तु कभी भी कम्पनी की ओर से उसकी सफाई नहीं की गयी परिणाम स्वरुप थोड़ी सी बारिस में स्थिति भयावह हो जाती है। विशेष अधिकारी ने कालोनी वासियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि जुस्को से समन्वय स्थापित कर वे जल्द ही सीवेज समस्या को दुरुस्त करवाएंगे। कालोनी के प्रवेश के पास पडी गंदगी पर उन्होंने स्थानीय लोगों से यत्र तत्र कूड़ा नहीं फेंकने का आग्रह करते हुए सिटी मैनेजर शकील अनवर को वह डस्टबिन अधिष्ठापन हेतु निदेश दिया। कालोनी वासियों ने कहा कि यहाँ से गुजरने वाले बड़े नाले की पहली बार इतनी बेहतर साफ़ सफाई हो जाने से अब पानी नहीं भरता, इसके लिए नागरिकों ने जेएनएसी और जुस्को को उन्होंने संयुक्त रूप से धन्यवाद दिया।
Comments are closed.