जमशेदपुर-गोपाल मैदान में होगा जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह का आयोजन।

63

समारोह में रैफ,जैप, एन0सी0सी,स्कॉट एण्ड गाइड,सी0आर0पी0एफ,आई0आर0बी,जिला पुलिस बल,जिला गृह रक्षक के साथ स्कूली बच्चे भी शामिल होंगे।

जमशेदपुर।

उपायुक्त  अमित कुमार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह की तैयारी हेतु बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर अनुशासन एवं समय अवधि का अनुपालन अपरिहार्य रूप से सुनिश्चित करें। प्रत्येक स्तर पर समारोह की तैयारी एवं कार्यक्रम के दौरान अनुशासन और निश्चित प्रोटोकॉल का अनुपालन सुनिश्चित करें। गोपाल मैदान में होने वाले मुख्य समारोह के अलावा अन्य कार्यालयों में भी विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय ध्वज सही तरीके से बंधे और ध्वजारोहण उचित प्रकार से हो यह सुनिश्चित करने की जिम्मेवारी कार्यालय प्रमुख की है। समारोह के आयोजन के लिए जिले के उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में 12 सदस्यीय समिति का गठन किया गया है। सभी सदस्यों को आपस में समन्वय स्थापित करते हुए दिए गए निर्देशों के आलोक में कार्य संपन्न करने का निर्देश उपायुक्त ने दिया।

मानसून को देखते हुए उपायुक्त ने जुस्को को निर्देशित किया कि मुख्य समारोह के दिन गोपाल मैदान में जल जमाव न हो यह सुनिश्चित करें। उपायुक्त ने झंडा बांधने की जिम्मेवारी सार्जेंट मेजर को दी। परेड के पूर्वाभ्यास एवं मुख्य समारोह के दिन पेयजल की व्यवस्था करने की जिम्मेवारी विशेष पदाधिकारी, जे0एन0सी और टिनप्लेट कम्पनी को दी गई। संत मैरी स्कूल को बैंड पार्टी की जिम्मेवारी दी गई। स्वतन्त्रता दिवस मुख्य समारोह परेड में रैफ,जैप, एन0सी0सी,सकॉट एण्ड गाइड,सी0आर0पी0एफ,आई0आर0बी,जिला पुलिस बल,जिला गृह रक्षक के साथ स्कूली बच्चे भी शामिल होंगे। उपायुक्त ने 13 अगस्त को फाइनल पूर्वाभ्यास के निरीक्षण की जिम्मेवारी सिटी एस0पी और ए0डी0एम लॉ एंड आर्डर को दी है। जबकि यातायात नियंत्रण,भीड़ नियंत्रण,परेड मैदान की सुरक्षा एवं झंडा की निगरानी हेतु सभी व्यवस्था वरीय पुलिस अधीक्षक पूर्वी सिंहभूम को दी गई। परेड में शामिल होने वाले पुलिस जवानों एवं बच्चों के लिये नाश्ते का प्रबंध करने की जिम्मेवारी विभिन्न बैंकों और टी0आर0एफ कम्पनी को दी गई। उपायुक्त ने मुख्य समारोह के लिये बनने वाले मंच में परिवर्तन करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने स्वतंत्रता सेनानियों की प्रतिमाओं की साफ सफाई और रंग रोगन की जिम्मेवारी स्थानीय निकाय के विशेष पदाधिकारियों को दी। जबकि ग्रामीण क्षेत्रो में स्वंत्रता सेनानियों की प्रतिमाओं की साफ सफाई और रंग रोगन की जिम्मेवारी बी0ड़ी0ओ को दी। उपायुक्त ने ग्रामीण थानों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया। समारोह में स्वतंत्रता सेनानियों एवं उनके परिजनों के साथ 10वीं और 12वीं में टॉप किये छात्र एवं छात्राओं को सम्मनित किया जाएगा। परेड के पूर्वाभ्यास और मुख्य समारोह के दिन चिकित्सा व्यवस्था की जिम्मेवारी सिविल सर्जन को जबकि इस दौरान अग्निशमन की व्यवस्था को दुरुस्त रखने का निर्देश दिया।

इस बैठक में मुख्य रूप से एस0एस0पी पूर्वी सिंहभूम डी0डी0सी पूर्वी सिंहभूम, ए0डी0सी, ए0डी0एम लॉ एंड आर्डर, एस0डी0एम धालभूम, सार्जेंट मेजर, जिला शिक्षा अधीक्षक, निदेशक एन0ई0पी,सचिव रेड क्रॉस, प्रतिनिधि जुस्को, प्रतिनिधि टाटा मोटर, प्रतिनिधि टी0आर0एफ, प्रतिनिधि टिनप्लेट कम्पनी, विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि, तीनो निकायों के विशेष पदाधिकारी के साथ ही अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More