पानी कनेक्शन, पुस्तकालय जैसे विषय भी स्थानीय नागरिकों ने उठाये
जमशेदपुर। बुधवार को जेएनएसी आपके द्वार कार्यक्रम के तहत भुइंयाडीह के पटेल नगर सामुदायिक भवन परिसर में मोहल्ला चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल में लगभग ढाई सौ स्थानीय नागरिकों की सहभागिता रही, जिसमें महिलाओं की संख्या ज्यादा थी। पचास से अधिक लोगों ने विभिन्न सुझाव और शिकायते जेएनएसी के अधिकारीयों के समक्ष रखीं जिसमे से 33 शिकायतों के समाधान का प्रयास मौके पर किया गया। कार्यक्रम में स्ट्रीट लाइट और हैंड पम्प रिपेरिंग के मामले भी उठे जिन्हे दुरुस्त करने हेतु सम्बंधित अधिकारीयों को मौके पर ही निदेश दिया गया। सामाजिक सुरक्षा के 35 लाभुकों को पेंशन स्वीकृति पत्र तथा 14 स्वयं सहायता समूहों को वित्तीय सहायता स्वरुप चक्रीय निधि उपलब्ध करवाई गयी। पटेल नगर पार्क में जल भराव, सामुदायिक भवन में पानी कनेक्शन, पुस्तकालय निर्माण जैसे विषय भी स्थानीय नागरिकों ने उठाये, जिस पर विशेष पदाधिकारी संजय कुमार ने यथाशीघ्र क्रियान्वयन का भरोसा दिलाया। चौपाल में विधायक प्रतिनिधि श्री पवन अग्रवाल, समाधान संस्था के संरक्षक दिनेश कुमार, बीस सूत्रीय प्रदेश क्रियान्वयन समिति के सदस्य श्री संजीव सिंह, बस्ती विकास समिति के पूर्व अध्यक्ष श्री चंद्रशेखर मिश्रा, गुंजन यादव, टुनटुन सिंह, रमेश नाग, रवि भारती, सोनल सिंह चौहान, हरिकांत उपाध्याय, संजीत कुमार, आयशा, गीता कुमारी, मदन कुमार, पूनम महानंद आदि सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक मौजूद थे।
Comments are closed.