जमशेदपुर।
साकची थाना क्षेत्र स्थित मैरिन ड्राईव से एक ऑटो चालक के द्वारा एक नाबालिग लड़की को अपहरण कर लेजाने का प्रयास का मामला सामने आया है ।हालाकि लड़की के द्वारा चिल्लाने के कारण राहगीर जुट गए। और उस ऑटो वाले को दबोच लिया। उसकी जमकर पिटाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया गया है। फिलहाल पुलिस आरोपी को पकड़ कर पुछताछ कर रही है। इस घटना साकची महिला थाना प्रभारी लक्ष्मी कुमारी ने भी पृष्ठि की है।
दरअसल टाटा नगर स्टेशन से एक लड़की एम जी एम अस्पताल जाने के लिए ऑटो में सवार हुई।ऑटो वाले नें ऑटो को एम जी एम ले जाने के बजाय़ मैरिन ड्राईव के ओर मोड़ लिया। जब लड़की ने इसका विरोध किया तो चालक ने अपने ऑटो की स्पीड बढा दी। उसके बाद उस लड़की ने चिल्लाना शुरु कर दिया। उसके चिल्लाने का बाद वहां से गुजर रहे दुसरे राहगीरो ने उस ऑटो को पीछा कररोकवाया।और राहगीरो ने उसे पिटने के बाद ट्रॉफिक पुलिस के हवाले कर दिया।ट्रॉफिक पुलिस ने उस लड़की को महिला थाना को सौप दिया है। वही आरोपी टेम्पो चालक को साकची थाना में ऱख कर पुछताछ की जा रही है।
वही आरोपी ऑटो चालक अपने उपर लगे आरोप को गलत बता रहा है। उसका कहना है कि वह रास्ता भूल जाने के कारण गलती से मैरिन ड्राईव के रास्ते चला गया था।
वही साकची महिला थाना प्रभारी लक्ष्मी कुमारी ने भी घटना की पृष्ठि करते हुए कहा कि लड़के को हिरासत में लिया गया है। उससे पुछताछ की जा रही है। प्रथम दृष्टि में अंदाजा लग रहा है कि ऑटो चालक इस लड़को को गलत कार्य के उद्देश्य से मैरिन ड्राईव की ओर ले जा रहा था। फिर भी पुलिस अपने स्तर से पता कर रही है।
Comments are closed.