पलामू:-
पांकी थाना क्षेत्र के आबुन गांव में अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार किया है जो जांचोंपरांत भाकपा माओवादी का सक्रिय सदस्य निकला । ये वही माओवादी है जिसनें 17 जनवरी 2009 को लातेहार जिला के मनिका में विस्फोट कर उड़ाने का आरोपी है । इस घटना में थाना प्रभारी सहित पांच जवान शहीद हुए थे।दरअसल गिरफ्तार अपराधी जगदीश सिंह खेरवार उर्फ नेमन सिंह खेरवार के ऊपर अपनी पत्नी प्रमिला देवी को गला दबाकर हत्या करने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया था और मामले में पूछताछ के बाद खुलासा हुआ । पुलिस को जरा भी अंदाजा नहीं था कि पुलिस जवानों की शहादत लेने वाला नक्सली इस प्रकार खुलेआम आजाद होकर घूम रहा होगा ।
Comments are closed.