10 अगस्त को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का आयोजन किया जाएगा।
जमशेदपुर।***********
उप विकास आयुक्त श्री बी माहेश्वरी की अध्यक्षता में आज समाहरणालय सभाकक्ष में स्वास्थ्य विभाग तथा समाज कल्याण विभाग की सामूहिक बैठक आहूत की गई। उप विकास आयुक्त ने ग्रामीण स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश उपस्थित पदाधिकारियों एवं कर्मियों को प्रदान किए। उन्होंने कहा कि यदि चापाकल के आसपास जलजमाव की सूचना प्राप्त होती है तो तत्काल प्रखंड विकास पदाधिकारी को इस बात की जानकारी दें जिससे कि शाॅकपिट बनवाकर कम समय में ही जलजमाव की समस्या से निजात पाया जा सके और ग्रामीणों का गंदगी से बचाव सुनिश्चित हो। उन्होंने कहा कि ग्रामीण घरेलू कचरे का निपटान किस प्रकार से करें इसकी जानकारी उन्हें उपलब्ध कराएं। धार्मिक स्थलों में आने वाले श्रद्धालुओं को भी इस बात की जानकारी हो कि आसपास में साफ सफाई रखें। हाट बाजार में कम से कम दो सार्वजनिक शौचालय बनाने का निर्देश उप विकास आयुक्त ने दिया। उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी केंद्र एवं स्वास्थ्य केंद्रों से जुड़े सभी पदाधिकारी एवं कर्मी यह सुनिश्चित करें कि स्वास्थ्य केंद्रों में शौचालय की समस्या ना हो और इलाज के लिए आने वाले मरीजों को भी स्वास्थ्य केंद्रों में शौचालय की स्थिति के बारे में पता हो। विद्यालयों में विशेष रूप से शौचालय की स्थिति और साफ-सफाई सुनिश्चित की जाए। लड़के और लड़कियों के लिए पृथक शौचालयों की व्यवस्था हो, पानी की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित हो। सभी विद्यालयों में शौचालय की स्थिति निश्चित रूप से ठीक करें। इधर-उधर गंदगी ना फेंकें बच्चों को भी इसके लिए जानकारी दी जाए। साथ ही आम ग्रामीणों को भी घरेलू कचरा के निपटान के लिए स्थल और कूड़ा फेंकने के लिए स्थल चिन्हित हों। उन्होंने कहा कि ग्रामीण स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए आने वाली टीम विद्यालयों, हाट बाजार, आंगनवाड़ी केंद्र, धार्मिक स्थलों जैसे सार्वजनिक स्थलों पर जाकर के वस्तुस्थिति का मुआयना करेगी। जिले की सर्वोच्च रैंकिंग के लिए सभी का पूरी प्रतिबद्धता के साथ सामूहिक रूप से योगदान आवश्यक है। उन्होंने आंगनवाड़ी सुपरवाइजर को अपने क्षेत्र के आंगनवाड़ी केंद्रों का रोस्टर बनाकर भ्रमण करना सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया और कहा कि नियमित रूप से वे अपने क्षेत्र के आंगनवाड़ी केंद्रों का भ्रमण करें।
बैठक में सिविल सर्जन के द्वारा मीजल्स रूबेला टीकाकरण अभियान के विषय में जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि कल एक मौका है जिले में मीज़ल रूबेला टीकाकरण की सफलता को सुनिश्चित किया जाए। इसके लिए अधिक से अधिक जनभागीदारी अपने क्षेत्र से सुनिश्चित करें। उप विकास आयुक्त ने स्वास्थ्य विभाग के उपस्थित पदाधिकारियों एवं कर्मियों को निर्देश दिया कि सभी प्रखंडों में स्वास्थ्य केंद्रों में उद्घाटन सत्र आयोजित किया जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ साथ जनप्रतिनिधियों को भी ज़रूर बुलाएं। और उद्घाटन सत्र को विद्यालयों में भी अवश्य आहूत करें।
बैठक में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के संबंध में जानकारी देते हुए सिविल सर्जन ने कहा कि आगामी 10 अगस्त को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का आयोजन किया जाएगा और 17 अगस्त को माॅप-अप दिवस आयोजित किया जाएगा। जिसमें आंगनबाड़ी तथा स्कूली बच्चों में परजीवी कृमि संक्रमण का उपचार करने के लिए सभी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त एवं निजी स्कूलों तथा आंगनवाड़ी केंद्रों में बच्चों को एल्बेंडाजोल (400 मिलीग्राम) चबाकर खाने वाली गोली खिलाई जाएगी। गैर-पंजीकृत और स्कूल ना जाने वाले बच्चों को आंगनवाड़ी केंद्रों में कृमि नियंत्रण की दवाई खिलाई जाएगी। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के बाद माॅपअप दिवस का आयोजन किया जाएगा। जो बच्चे राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर गोली नहीं खा पाए हैं उन्हें माॅपअप दिवस पर दवाई खिलाई जाएगी। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का लक्ष्य है कि सभी स्कूलों और आंगनवाड़ी केंद्रों में 1 से 19 वर्ष तक के बच्चों को कृमि नियंत्रण की दवाई खिलाई जाए जिससे बच्चों की बेहतर सेहत, पोषण स्तर बढ़ोत्तरी, स्कूल में बच्चों की उपस्थिति में बढ़ोत्तरी और बेहतर जीवन सुनिश्चित हो।
बैठक में सभी बीईओ, सीडीपीओ एमओआईसी,बीपीएम उपस्थित थे।
Comments are closed.