जमशेदपुर।
कदमा थाना क्षेत्र स्थित मैरिन ड्राईव के टॉल ब्रिज के निकट एक टेलर अनियंत्रित हो कर पलट गया । जिससे उसमे सवार चालक और खलासी घायल हो गया। वही टेलर पलट जाने के कारण कुछ देर के लिए रास्त जाम हो गया। बाद में क्रेन से उस टेलर को मार्ग से हटाकर रास्ता चालू करवाया गया।
बताया जाता है कि टाटास्टील से माल लेकर टेलर मानगो के रास्ते मैरिन ड्राईव में प्रवेश किया। मैरिन ड्राईव के रास्ते काफी तेज गति टेलर मैरिन आदित्यपुर के बी एम डब्लू नामक कंपनी जा रहा था। आदित्यपुर टॉल ब्रिज घुमने के लिए जैसे ही वह मुड़ा । लेकिन गति तेज होने के कारण टेलर अनियंत्रित हो कर पलट गया। जिससे टेलर चालक और खलासी घायल हो गया। स्थानिय लोगो के प्रयास से दोनो को इलाजे के लिए अस्पताल ले जाया गया।
Comments are closed.