जमशेदपुर।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त अमित कुमार ने आज 48-जमशेदपुर, पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के कई मतदान केंद्रों पर औचक निरीक्षण कर मतदाता सूची की त्रुटियों के सम्बंध में बीएलओ से चर्चा की।
उपायुक्त ने स्वयं घर-घर जा कर मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने की अपील की। उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया कि मतदाता सूची में नाम जुड़वाने या उसमें संशोधन के लिये विभाग द्वारा हर संभव सहयोग किया जाएगा ताकि लोगों को परेशानी न हों। इस संबंध में उपायुक्त ने उपस्थित पदाधिकारियों को निर्देश भी दिए।इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम, उप निर्वाचन पदाधिकारी, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, विशेष पदाधिकारी जमशेदपुर अक्षेस उपस्थित थे।
Comments are closed.