जमशेदपुर-सीजर फेरांडो जमशेदपुर एफसी के नये हेड कोच नियुक्त

113

जमशेदपुर ।
सीजर फेरांडो को जमशेदपुर एफसी का नया हेड कोच नियुक्त किया गया है। एक खिलाड़ी और कोच के रूप में सीजर का अनुभव काफी समृद्ध है। वे एटलैटिको डी मैड्रिड, वालेंसिया बी, एल्चे, अल्बाकेटे (ला लीगा और सेगुंडा डिवीजन क्लबों) के कोच रह चुके हैं। पिछले स्पैनिश क्लब ‘ला नुसिया’ के साथ उनका कार्यकाल बहुत ही सफल रहा। एशिया में 2013-14 में वे मलेशिया के जोहूर दारूल तकजीम एफसी का प्रबंधन कर चुके हैं।
एक खिलाड़ी के रूप में सीजर मिडफील्डर रहे हैं। उन्होंने टॉप स्पैनिश क्लबों जैसे वैलेंचिया, सालामांका, साबाडेल, अल्जीरा (ला लीगा और सेगुंडा डिवीजन क्लबों) का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।
जेएफसी के डायरेक्ट श्री सुनील भास्करन हर्ष पूर्वक उनकी नियुक्ति की घोषणा करते हुए कहा, ’’जमशेदपुर एफसी में सीजर फेरांडो का स्वागत करते हुए हमें काफी खुशी हो रही है। हमें पूरा विश्वास है कि इस कार्य के लिए वे सही व्यक्ति हैं और हमारे प्रशंसकों के लिए ढेर सारी ट्रॉफियां लायेंगे तथा जमशेदपुर को गौरव प्रदान करेंगे।
उनके साथ बातचीत के दौरान कई चीजों के साथ-साथ पूरी प्रक्रिया, उनके विजन, फुटबॉल का ज्ञान, ऊर्जा, दृढ निश्चय और खेल के प्रति प्रेम पर चर्चा हुई। हमारे क्लब, हमारे खिलाड़ियों और इंडियन सुपर लीग के बारे में उन्हें संपूर्ण जानकारी है, जिसने हमें बहुत प्रभावित किया। उन्होंने आगे जाने, हमारे बनाये गये मंच पर निर्माण करने और इस क्लब को बड़ी सफलता दिलाने के अपने विजन को साझा किया।’’
दूसरी ओर, जेएफसी के चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर श्री मुकुल विनायक चौधरी ने कहा, ‘‘सीजर फेरांडो का फुटबॉल मैनेजमेंट करियर आउटस्टैंडिंग है और इसे उन्होंने मैदान में प्रदर्शन से कई बार साबित किया है। उनकी टीम ने हमेशा रोमांचक फुटबॉल खेला है। उनके साथ जुड़े खिलाड़ियों का अप्रोच आक्रामक और गतिशील रहा है तथा उनकी कोचिंग प्रणाली ने खिलाड़ियों को बेहतर बनाया है। वे कड़ी मेहनत करते हैं, लगनशील हैं और मूल्यों की उनकी समझ उन्हें हमें आगे ले जाने के लिए एक आदर्श पुरुष बनाता है। वे हमारे क्लब और प्रबंधन के मूल्यों के साफ पूरी तरह फिट बैठते हैं।
सभी उम्मीदवारों के बैकग्राउंड रेफरेंस व डेटा गहन का अध्ययन, वीडियो एनालिसिस तथा उनके साथ निजी बैठकों के बाद हमने सर्वसम्मति से सीजर को फुटबॉल के इतिहास में हमारा पथ निर्मित करने के लिए चुना। ’’
सीजर ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा, ‘‘हमारा मुख्य उद्देश्य हर प्रशिक्षण सत्र में हर दिन अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देना और हमारे हर खेल में टीम को उच्च स्तरीय खेल प्रदर्शन के लिए टीम को तैयार करना होगा। हम खेल दर खेल कड़ी मेहनत, लगन, त्याग, प्रयास, टीम वर्क और विनम्रता से हर खेल के लिए फाइनल की तरह फोकस और तैयारी करेंगे। मेरे लिए इस सीजन में सफलता का मतलब अच्छा फुटबॉल खेलना, लीग में टीम को अधिक प्रतिस्पर्धी बनाने के लिए ठोस व अनूठा फुटबॉल मॉडल लागू करना और मेरी टीम, मेरे स्टाफ एवं मुझ पर किये गये विश्वास का समर्थकों को आनंद प्रदान करना होगा।’’

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More