बस्तियाँ उजाड़े जाने वाली अफवाह फैलाने वाले नेताओं पर कार्यवाई की माँग
● जेवीएम-कांग्रेस के झूठ को जनता ने भी नकारा : दिनेश कुमार
● हज़ारों की भीड़ का दावा करने वाली जेवीएम सौ का आंकड़ा भी न जुटा सकी : भाजपा
जमशेदपुर ।पूर्वी विधानसभा के छायानगर एवं चंडीनगर के आशय से झारखण्ड विकास मोर्चा एवं कांग्रेस पार्टी द्वारा बस्तियां उजाड़े जाने की अफवाहें फ़ैलाने के मामले में भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त अमित कुमार से मिलकर ज्ञापन सौंपा। भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने नेतृत्व में भाजपा नेताओं ने शुक्रवार शाम उपायुक्त से मिलकर अफ़वाह फ़ैलाने वाले दलों के नेताओं पर उचित धाराओं के तहत क़ानूनी कार्यवाई करने की माँग की। वहीं ड्रोन कैमरा उड़ाकर बस्तीवासियों भयभीत करने के मामले को भी भाजपा ने गंभीरता से उपायुक्त के समक्ष रखते हुए इसकी जाँच करने की माँग की है। भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने कहा कि स्थानीय जेवीएम नेता द्वारा ही ड्रोन कैमरा उड़वाया गया ताकि बस्तीवासियों को सरकार एवं भाजपा के विरुद्ध भड़काया जा सके। उन्होंने जेवीएम नेता अभय सिंह पर पलटवार करते हुए कहा कि राजनीतिक रोटियाँ सेंकने हेतु वे डर्टी पॉलिटिक्स कर रहे हैं। इससे परहेज़ करनी चाहिए। जनता को डराकर वोट हासिल करने की मंशा पाले नेताओं की नहीं चलने वाली। भाजपा जिलाध्यक्ष ने आज उपायुक्त कार्यालय के समक्ष जेवीएम द्वारा किये गए प्रदर्शन को फ़्लॉप करार दिया। कहा कि छायानगर और चंडीनगर की जनता ने जेवीएम और कांग्रेस द्वारा फैलाए गए अफवाहों की सच्चाई जानकर ख़ुद को प्रदर्शन से दूर रखा। बस्तियों के हज़ारों की भीड़ जुटाने का दावा करने वाले सौ का आंकड़ा भी न छू सकें।
भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि बस्तीवासियों का यह रुख साफ़ करता है कि वे जेवीएम के झाँसे में नहीं आने वाले। लोग विकास के संग हैं। भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि उपायुक्त द्वारा यह स्पष्ट किया जा चुका है कि फ़िलहाल इन बस्तियों को लेकर सरकार अथवा जिला प्रशासन द्वारा कोई प्रस्तावित प्रोजेक्ट नहीं है। अतः बस्ती के लोगों को डरने की कोई ज़रूरत नहीं। उपायुक्त अमित कुमार से मिलने पहुँचें भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने अपने ज्ञापन के माध्यम से अफ़वाह उड़ाने वालों से सख़्ती से निबटने की माँग की है। भाजपाईयों ने कहा कि विपक्षी दलों द्वारा क्षेत्र को अशांत करने का यह सुनियोजित षड्यंत्र है। उपायुक्त से मिलने पहुँचें प्रतिनिधिमण्डल में जमशेदपुर महानगर भाजपा के जिला पदाधिकारीयों समेत पूर्वी विधानसभा के आला नेता मौजूद थें। इस दौरान विशेष रूप से भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार, अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष गुरदेव सिंह राजा,विद्यायक प्रतिनिधि पवन अग्रवाल, पूर्व जिला अध्यक्ष रामबाबू तिवारी,चंद्रशेखर मिश्रा,नंदजी प्रसाद,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मिथलेश सिंह यादव,प्रदेश 20 सूत्री सदस्य संजीव सिंह,प्रदेश अनुसाशन समिति सह संयोजक खेमलाल चौधरी,युवा मोर्चा प्रदेश महामंत्री गुंजन यादव,जिला पदाधिकारी भूपेंद्र सिंह,अनिल मोदी,राकेश सिंह,बिमल जालान, अंकित आनंद, अमरजीत सिंह राजा समेत रमेश नाग,संतोष ठाकुर,ध्रुव मिश्रा,प्रकाश जोशी,बोलटु सरकार,हेमेंद्र जैन,बंटी अग्रवाल,सुशांतो पांडा,सुरेश शर्मा,महेंद्र प्रसाद,रामविलाश शर्मा,अमित संघी,जितेंद्र मिश्रा,जीवन साहू,नागेंद्र राय,विकाश दास के अलावे अन्य भाजपाई मौजूद थें।
Comments are closed.