◆ छायानगर और चंडीनगर के मामले में उपायुक्त से भाजपा जिलाध्यक्ष ने की बात
◆ डर्टी पॉलिटिक्स से बाज़ आएं अभय, जनता सफ़ाई अभियान चलाना जानती है : दिनेश कुमार
◆ अफवाहों की आड़ में राजनीतिक दुकानदारी चलाने का प्रयास कर रही जेवीएम : दिनेश
जमशेदपुर।छायानगर और चंडीनगर बस्तियों को तोड़े जाने और इनके ड्रोन कैमरे से सर्वेक्षण कराने के झाविमो और कांग्रेस के आरोपों को सिरे से नकारते हुए भारतीय जनता पार्टी में पलटवार किया है। इस आशय में भाजपा जमशेदपुर महानगर के जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने गुरुवार शाम जारी प्रेस-विज्ञप्ति के माध्यम से कहा कि सरकार अथवा जिला प्रशासन द्वारा किसी भी तरह का ड्रोन सर्वेक्षण इन बस्तियों में नहीं कराया गया। उक्त बातें उन्होंने ज़िले के उपायुक्त अमित कुमार से दूरभाष पर प्राप्त जानकारी के बाद कही। भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि उपायुक्त के अनुसार इन बस्तियों को तोड़े जाने की ना ही कोई योजना है और ना ही किसी तरह से ड्रोन सर्वेक्षण कराया गया है। भाजपा जिलाध्यक्ष ने इसे झारखण्ड विकास मोर्चा और कांग्रेस की डर्टी पॉलिटिक्स करार देते हुए चेताया कि गंदी और झूठी राजनीति करेंगे तो आगामी चुनावों में जनता पुनः स्वच्छता अभियान चलाएगी। दिनेश कुमार ने कहा कि ड्रोन उड़ाकर झारखण्ड विकास मोर्चा के स्थानीय नेता अभय सिंह द्वारा बस्तीवासियों के मन के भय और संशय का माहौल बनाया जा रहा है और सरकार के विरोध में उकसाने का प्रयास है। इन बस्तियों को तोड़ने की कोई योजना ही नहीं है। बस्तीवासियों के भय और अफवाहों का लाभ उठाकर जेवीएम-कांग्रेस के नेता राजनीतिक दुकानदारी चलाना चाह रहे हैं। कहा कि जेवीएम नेता अभय सिंह कभी पूर्वी विधानसभा के मतदाताओं को ‘ फ़र्ज़ी ‘ कहते हैं तो कभी बस्तीवासियों को अफवाहों से डराने का प्रयास कर रहे हैं। यह निंदनीय है।
Comments are closed.