चैबर भवन में जमशेदपुर डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन का सेमिनार आयोजित
जमशेदपुर। जमशेदपुर डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन (जेडीए) की नयी कार्यकारिणी समिति का पदभार ग्रहण समारोह एवं सेमिनार कार्यक्रम का आयोजन आज संध्या बिष्टुपुर स्थित सिंहभूम चैंबर आॅफ कामर्स के सभागार में संपन्न हुआ। स्वागत भाषण देते हुए जेडीए के उपाध्यक्ष सैयद परवेज और मंच का संचालन करते हुए जेडीए के महासचिव दिलीप कुमार गोयल ने मुख्य संरक्षक से लेकर सदस्यों तक नयी कार्यकारिणी समिति का परिचय कराया। इस दौरान मंच पर प्रमुख रूप से नव मनोनीत मुख्य संरक्षक सुरेश सोंथालिया, संरक्षक कैलाश सिंहानिया व सीताराम अग्रवाल, चेयरमेन सुरेश आगीवाल, अध्यक्ष गीतेश वाष्र्णेय समेत विशिष्ट अतिथि के रूप में सिंहभूम चैंबर आॅफ कामर्स के मानद महासचिव विजय आनन्द मुनका मौजुद थें। सभी अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ एवं मोमेन्टो देकर किया गया।
इस अवसर पर मुख्य संरक्षक सुरेश सोंथालिया ने कहा कि विगत पांच वर्षो से जेडीए के कार्यो से अवगत हैं। संस्था काफी अच्छा काम कर रही हैं। जेडीए संस्था आगे भी अपने मकसद में कामयाब होगी, क्योंकि इस संस्था के लोग सामाजिक कार्यो में भी बढ़चढ़ कर हिससा लेते हैं। सोंथालिया ने जेडीए के साथ खड़ा रहने और हर संभव सहयोग देने की बात भी कही। विशिष्ट अतिथि विजय आनन्द मुनका ने भी हर संभव सहयोग देने का आश्वासन देते हुए कि जेडीए के लोग सिंहभूम चैंबर के अजीवन सदस्य हैं, यानि की अप्रत्यक्ष रूप से चैंबर के सदस्य ही हुए। साथ हि अतिथियों द्धारा संस्था किन-किन सामाजिक कार्यो में भी हिस्सा ले सकती हैं, उन बातों पर भी ध्यान दिलाया गया।
मौके पर संयुक्त सचिव नितेश वोरा, मनोज पलसानिया, कोषाध्यक्ष कमलेश सोपानी, सह कोषाध्यक्ष संदीप अग्रवाल, सह सचिव राजेश अग्रवाल व सरबजीत सिंह सोनी, समेत कार्यकारिणी सदस्य पुरूषोत्तम अग्रवाल, कृष्ण कुमार बंसल, विनोद शर्मा, सुनील तिवारी, अवतार सिंह बंटी, गंगा प्रसाद, संदीप जैन, मनोज पारिख, संजय अग्रवाल, आनन्द अग्रवाल, मुख्तार अहमद आदि उपस्थित थे।
Comments are closed.