सरायकेला।
गम्हरिया प्रखंड के यशपुर पंचायत सचिवालय मे एक समारोह आयोजित कर प्रचायत के मघावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। समारोह का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित गम्हरिया थाना प्रभारी जय प्रकाश राणा तथा विशिष्ट अतिथि कर्नल आरपी सिंह ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्जवलित कर किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि ने कहा कि बच्चे देश के भाग्य निर्माता है। समय-समय पर वेहतर प्रदर्शन हेतु पुरस्कृत किए जाने से इनका र्हाैसला बढ़ता है और भविष्य में और अधिक क्षमता को निखारने में सहायता मिलती है। पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा इस प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजन की उन्होंने काफी सराहना किया।इस मौके पर मैट्रिक और बारहवीं में अच्छे अंकों से उŸाीर्ण होने वालें पंचायत के छात्र-छात्राओं को अतिथियों द्वारा पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुखिया रामू मुर्मु ने किया। इस मौके पर पंसस जगेश्वर नायक, समाजसेवी छायाकांत गोराई, मनोज शर्मा, बैकुण्ठ महतो, राखोहरि गोराई, जवाहर लाल माहली, मोतिउर्र रहमान, शंकर महतो, किनु नायक, नेपाल मांझी, दासमत मुर्मु, रायचरण बास्के समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
Comments are closed.