जमशेदपुर।
साकची थाना क्षेत्र स्थित शीतला मंदिर के पास बीते अप्रैल माह में जर्दा व्यवासायी मोहम्मद सागीर की लूट-पाट के दौरान गोली मार कर हत्या के मामले का पुलिस ने उदभेदन कर दिया है। इस मामले में दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। इऩके पास पुलिस ने रिवालर एवं 3 एम एम का जिंदा गोली,लोडेड गोली के पिस्टल एव एक जिंदा गोली बरामद किया गया है। यही नही घटना के अंजाम देते समय उपयोग किया गया हिरोहोण्डा स्पैलेण्डर प्लस एक बाईक को भी बरामद किया गया। इस बात की जानकारी जिले के एस एस पी अनूप बिरथरे ने की है।
इस सबंध में एस एस पी अनुप बिरथऱे ने बताया कि जिला पुलिस को दो महत्वपूर्ण अपराधी कपाली के अलकबीर के पास रहने वाले मो सद्दाब उर्फ सद्दाब बच्चा और मानगो के आजाद बस्ती को रोड न-16 के रहने वाले मोहम्मद फिरोज उर्फ काना फिरोज को गिरफ्तार किया है।
Comments are closed.