जमशेदपुर। जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी संजय कुमार और सिटी डीएसपी अनुदीप सिंह के संयुक्त निदेश पर सिटी मैनेजर रंजन पांडेय तथा बिरसा नगर थाना प्रभारी भूषण कुमार ने विभिन्न मुद्दों को लेकर मोहरदा क्षेत्र का भ्रमण किया। जमीन अतिक्रमण तथा सम्बंधित मामलों की शिकायतों के अलावा स्थानीय लोगों द्वारा नगर निकाय से बिना अनुमति लिए दीवार लेखन और गली मोहल्लों के नामकरण के विरूद्ध जिला प्रशासन को मिली लिखित शिकायत की जाँच की गयी। सिटी मैनेजर व थाना प्रभारी की ओर से स्थानीय लोगों को स्पष्ट निदेश दिया गया कि अनावश्यक और गैर जरूरी दीवार लेखन को तीन दिनों के अंदर हटा लें। विशेष पदाधिकारी ने भी अपने उड़नदस्ता दल को इलाके में सघन निगरानी रखने का निदेश दिया।
Comments are closed.