गम्हरिया।
प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में पंचायतों के मुखिया, पंचायत सचिव व संबधित पदाधिकारियों की आयोजित बैठक में शौचालय निर्माण कार्य की समीक्षा की गई। इस मौके पर उपस्थित उप विकास आयुक्त आकांक्षा रंजन ने बताया कि आगामी एक जून को हर हाल में गम्हरिया प्रखंड को ओडीएफ घोषित करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि गम्हरिया प्रखंड को कुल 18,260 शौचालय निर्माण कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। इसमें अब तक 15,008 शौचालय पूर्ण हो चुका है। उन्होंने शेष 3,252 शौचालय को आगामी तीस मई तक पूरा करने का निर्देश दिया गया। बैठक में बीडीओ हरिशंकर बारिक, महिला प्रसार पदाधिकारी विमोला तिर्की समेत विभिन्न पंचायतों के मुखिया, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक समेत अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
Comments are closed.