कर्मचारियों को मिलेगा अधिकतम 1,01427 रुपये बोनस
कर्मचारियों को बेसिक और डीए का मिलेगा 19.1 प्रतिशत का बोनस
संवाददाता,जमशेदपुर,29 अगस्त
दुर्गापूजा शुरू होने से करीब 25 दिन पहले लाफार्ज में बोनस समझौता हुआ. कर्मचारियों को अधिकतम 1,01427 रुपये और न्यूनतम 46,631 रुपये बोनस मिलेगा.
शुक्रवार को लाफार्ज इंडिया जोजोबेड़ा सीमेंट प्लांट प्रबंधन और लाफार्ज इंडिया कर्मचारी यूनियन के बीच 19.1 प्रतिशत बोनस समझौता हुआ. कंपनी के कर्मचारी को बेसिक और डीए का 19.1 प्रतिशत बोनस मिलेगा. कर्मचारियों को अधिकतम 1,01427 रुपये और न्यूनतम 46,631 रुपये बोनस मिलेगा. कर्मचारियों के बैंक खाते में सात दिनों के अंदर बोनस की राशि चली जाएगी. बोनस समझौता पत्र पर प्रबंधन की ओर से जेसीपी के वाइस प्रेसीडेंट रमेश वर्क, वाइस प्रेसीडेंट पी एंड आइआर संदीप चौधरी, सीएफओ सीमेंट बिनय मिश्रा, डीजीएम पी एंड ए विनय दुबे, एजीएम प्लांंट एकाउंट्स एंड कंट्रोल अमित अग्रवाल, मैनेजर आइआर रोशन यादव, सीनियर एक्सक्यूटिव पर्सनल शशिधर सिंह और यूनियन की ओर से अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय, डिप्टी प्रेसीडेंट वी के त्रिवेदी, महामंत्री विजय खान, वाइस प्रेसीडेंट एस के शुक्ला, असिस्टेंट सेक्रेट्री के सी सिंह, एस के श्रीवास्तव, अध्यक्ष के सलाहकार के पी शर्मा, असिस्टेंट ट्रेजरर राजदीप सिंह और कमेटी सदस्य पी वी आर मूर्ति ने हस्ताक्षर किए.
———————–
बॉक्स
अच्छा बोनस समझौता: राकेश्वर
लाफार्ज में कर्मचारियों के वर्ष 2013-14 के हुए बोनस समझौता पर यूनियन अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय ने कहा कि अच्छा बोनस हुआ है. दुर्गापूजा से पहले बोनस समझौता हो जाने से कर्मचारी समय पर अपने बच्चे और परिवार के कपड़े, सामान की खरीददारी कर पाएंगे. कर्मचारियों को बोनस के रूप में काफी पैसे भी मिलेंगे. उन्होंने कर्मचारियों से अपील की कि वे बोनस के पैसे को बचाकर भी रखें जिससे आने वाले समय में बच्चों की पढ़ाई में उपयोग कर सकें. उन्होंने बताया कि बोनस समझौता से करीब 400-500 कर्मचारियों को फायदा हुआ है. î
Comments are closed.