जमशेदपुर।
टाटानगर से हावड़ा जाने वाली (12813-12814) स्टील एक्सप्रेस में जल्द ही एलएचबी कोच (¨लक हॉफ मेन बुश)लगाया जाएगा। दक्षिण पूर्व रेलवे ने इसकी तैयारी पुरी कर ली है। स्टील एक्सप्रेस का नया कोच चेन्नई से बनकर हावड़ा पहुंच चुकी है। फिलहाल वह पांसकुड़ा यार्ड में खड़ी है। रेलवे के द्रारा उन नए कोचो का टेक्नीकल जॉच कर टाटानगर से हावड़ा के चलाना शुरु कर दिया जाएगा। इसके साथ ही चक्रधरपुर रेल मंडल का यह पहली ट्रेन एलएचबी युक्त कोच वाली होगी। इस बात की पृष्ठि दक्षिण पूर्व रेलवे के मुख्य जनसर्पक अधिकारी संजय घोष ने की है।
उन्होने बताया कि यह कोच पुरी तरह अत्याधुनिक होगा। इस कोच के लगजाने से ट्रेन की रफ्तार भी बढेगी। उन्होने बताया कि जर्मनी से प्राप्त तकनीक के आधार पर अत्याधुनिक एलएचबी कोच का निर्माण किया गया है।लिंक हॉफमैन बुश तकनीक से कोच निर्माण में स्टील और एल्युमिनियम का इस्तेमाल किया गया है। इससे दुर्घटना या टक्कर होने की स्थिति में कोच नहीं मुड़ेगी, जिस कारण जान-माल का नुकसान भी काफी कम होगा। उन्होने बताया कि यह कोच काफी हल्के होते हैं। इस कारण ट्रेन की रफ्तार भी पहले की अपेक्षा काफी बढ़ जाएगी और पुरी तरह आराम युक्त कोच होगीं। जिसके यात्रा के दौरान यात्रियो को कम झटके लगेगें। अभी हमारे पास कोच उपलब्ध कराए गए है। उन्हे अच्छी तरह जांच पड़ताल के बाद चलाया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि जमशेदपुर वासियो के लिए स्टील एक्सप्रेस काफी महत्वपूर्ण ट्रेन है। यह ट्रेन से लोग सुबह हावड़ा मार्केटिग करने के लिए जाते है । और रात को फिर इसी ट्रेन से लौट जाते है। य़ह ट्रेन जमशेदपुर वासियो के लाईफ लाईन के नाम से जाना जाता है।
Comments are closed.