अमीत मिश्रा,जमशेदपुर,29 अगस्त
घाटशिला अनुमंङल के गुङाबांदा थाना क्षेत्र के सिंहपुरा बाजार में सरेआम 7-8 संख्या में आए नक्सलियो ने ग्रामीण कृष्णा साव गोली मार कर हत्या कर दी , ये घटना भीङ भाङ वाले बाजार में शाम के चार बजे लगभग हुई .।
इस सबंध में एएसपी शैलेन्द्र वर्णवाल ने बताया कि गुङाबादा थाना क्षेत्र के सिंहपुरा हाट लगा हुआ था इस कारण बाजार में काफी भीङ थी ।शाम के साढे चार बजे 7-8 की संख्या मे नक्सली पहुँचे और उसी समय बाजार कर रहे कृष्णा साव पर नजर उन लोगो की पङी और दनादन उन लोगो ने उस पर गोलीया की बौछार कर दी ।गोली चलते ही बाजार में भगदङ मच गई ।जब तक ग्रामीण कुछ समझ पाते तब तक सभी लोग वहाँ से घटना को अंजाम देन कर फरार हो गए।उन्होने बताया कि कृष्णा साव उस क्षेत्र में अवैध शराब बेचने का काम करता था
वही नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के काऱण पुलिस सुरक्षा दृष्टिकोण से रात हो जाने के कारण पुलिस घटना स्थल नही पहुँची । नक्सलियो ने घटना के अंजाम देने के बाद वहाँ पोस्टर छोङा है पोस्टर के मुताबिक कृष्णा साव पर पुलिस मुखबिरी क आरोप लगाया गया हैं। और वही पन्ना तस्करी में दलाली करने का आरोप लगाया हैं।
Comments are closed.