जमशेदपुर-जेएनएसी : पार्वती  घाट श्मशान स्थल परिसर के सौन्दर्यकरण हेतु भूमि पूजन 

46
पहले चरण में 42 लाख की राशि से बाउंडरी और गेट 
जमशेदपुर। रविवार को बिष्टुपुर स्थित पार्वती घाट श्मशान परिसर में चहारदिवारी और गेट आदि के निर्माण कार्य का भूमिपूजन मंत्री श्री सरयू रॉय, सांसद श्री विद्युत् वरण महतो, डीसी श्री अमित कुमार ने संयुक्त रूप से किया। जमशेदपुर अक्षेस के द्वारा लगभग 42 लाख की राशि से उक्त कार्य होना है। विशेष पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि पार्वती घाट प्रबंधन समिति की मांग पर तथा स्थानीय सांसद और विधायक की अनुशंसा पर सौन्दर्यकरण को लेकर अन्य कार्य भी दूसरे चरण में करवाए जांयेंगे।  मौके पर उपस्थित मंत्री श्री रॉय ने राज्य के श्मशान स्थलों को बेहतर बनाने की सरकार की योजना पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए पार्वती घाट प्रबंध समिति के प्रयासों की सराहना की। सांसद श्री बिद्युत वरण महतो ने अपने उद्बोधन में कहा कि वे उक्त परिसर के सौन्दर्यकरण हेतु सदैव से बात उठाते रहे हैं, आगे भी यहाँ का विकास उनकी प्राथमिकताओं में है। श्री मेहतो ने जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी से कहा कि जल्द ही पार्वती घाट परिसर में हाई मास्ट लाइट और अन्य प्रकाश व्यवस्था को दुरुस्त करने की दिशा में भी कदम उठायें। कार्यक्रम का संचालन श्री इंदर अग्रवाल ने किया जबकि धन्यवाद् ज्ञापन विशेष अधिकारी संजय कुमार ने किया। इस मौके पर पार्वती घाट प्रबंधन समिति के पदाधिकारी एवं सदस्यों के अलावा शहर के गणमान्य लोग तथा जेएनएसी के अभियंता गण मौजूद थे।
   श्मशान स्थल पर विकास कार्यों के भूमिपूजन के बाद उक्त सभी ने निकट स्थित गैरेज गांव की गलियों में पेवर्स ब्लॉक लगाने की योजना का भी भूमिपूजन  किया।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More