रांची-सिखों ने किया राज्यपाल का सम्मान

79
AD POST

राजभवन के बाग का नाम श्री गुरु गोबिंद सिंह के नाम पर रखने को किया गया सम्मान

AD POST

रांची। तख्त श्री हरिमंदर जी पटना साहिब के अध्यक्ष सरदार शैलेन्द्र सिंह के नेतृत्व में झारखंड के तमाम गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटीयो के पदाधिकारियों ने आज सुबह 11:30 बजे झारखंण्ड की महामहिम माननीया राज्यपाल श्रीमती द्रोपदी मुर्मू से राजभवन में मुलाकात की ओर उन्हें श्री गुरु गोबिंद सिंह जी की तस्वीर एवं शॉल देकर सम्मानित किया। ज्ञात हो कि श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के 350वे प्रकाश पर्व को समर्पित कीर्तन दरबार का आयोजन माननीया महामहिम राज्यपाल श्रीमती द्रोपदी मुर्मू द्वारा राजभवन में किया गया था इस दौरान माननीया महामहिम ने घोषणा की थी कि राजभवन स्थित बाग का नाम श्री गुरु गोबिंद सिंह रखा गया है । इस दौरान टुइलडूंगरी के चेयरमैन जसबीर सिंह पदरी ने उन्हें एक ज्ञापन भी सौपा जिसमे उनसे अल्पसंख्यक सिखों का बनता हक देने की बात कही गयी है। इस दौरान गुरमख सिंह मुखे हरविंदर सिंह मंटू फेडरेशन के सतनाम सिंह गंभीर दलजीत सिंह दल्ली भगवान सिंह, अजायब सिंह , महेंदर सिंह भपिंदर सिंह,हजारीबाग से अवतार सिंह , रामगढ़ से रविंदर सिंह गांधी, सतपाल सिंह रांची से गुरमीत सिंह जरनैल सिंह सुखजीत कौर कमलजीत कौर रंजीत कौर दलबीर कौर उपस्थित थे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More