चक्रधरपुर।
63 वीं रेलवे सप्ताह समारोह(मंडल रेल प्रबंधक लेवल) 2018 का आज दिनांक 21.04.2018 को चक्रधरपुर में कल्याण मंडप में आयोजित किया गया। इस पारितोषिक समारोह में कुल 308 रेल कर्मियों को प्रशस्ति पत्र और कॅश अवार्ड दिया गया। जिसमें एक ऑफिसर, 238 ग्रुप सी कर्मचारी एवं 69 ग्रुप डी कर्मचारी को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया। इसके अलावा रनिंग शील्ड अलग अलग केटेगरी के लिए प्रदान किया गया। जिसमे बेस्ट रनिंग रूम शील्ड झारसुगुड़ा स्टेशन को, बेस्ट क्रू एंड गार्ड लॉबी बोंडामुंडा को, बेस्ट मैन्टेनेड कॉलोनी कांड्रा, बेस्ट मैन्टेनेड स्टेशन कांड्रा स्टेशन को, बेस्ट मैन्टेनेड TRD डिपो मनोहरपुर को, बेस्ट मैन्टेनेड लेवल क्रासिंग no 160 को, बेस्ट मैन्टेनेड RPF बैरक डोंगोपोसी को , बेस्ट एक्सीडेंट रिलीफ ट्रैन बोंडामुंडा को , बेस्ट मैन्टेनेड ऑफिस मुख्यालय कार्यालय कैंपस में वाणिज्य और यांत्रिकी को संयुक्त रूप से और बेस्ट इलेक्ट्रिकल एनर्जी कंसम्पशन अवार्ड डोंगापोसी को मिला ।
इस साल रेलवे वीक में पारितोषिक के तौर पर कुल 4,08,500/- रुपए का वितरण ऑफिसर एवं कर्मचारियो के बीच किया गया।
इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक श्री छत्रसाल सिंह ने कहा कि कर्मचारियो के समर्पित कार्य और रेल के प्रति अपनी पूर्ण निष्ठा के कारण ही आज चक्रधरपुर मंडल ने सराहनीय कार्य करते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे में विशिष्ठ स्थान रखते हुए कुल 12 शील्ड अपने नाम किया। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक ने मंडल के सभी ऑफिसर और कर्मचारियो के आभार व्यक्त किया।श्रमिकों
Comments are closed.