जमशेदपुर। रविवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत जमशेदपुरअक्षेस की 15 वकास योजनाओं का शिलान्यास किया गया। इनमें से सोनारी क्षेत्र में 1.07 करोड़ रुपये कुल राशि की 13 योजनाये तथा लगभग 16 लाख की 2 योजनाए बारीडीह क्षत्र से सम्बंधित है। सोनारी क्षेत्र में सड़क, नाली, भवन और अन्य नागरिक सुविधाओं से जुडी 13 विभिन्न योजनाओं का सामूहिक शिलान्यास राज्य के खाद्य आपूर्ति मंत्री श्री सरयू राय ने सोनारी निर्मल नगर के पास स्थित शहीद गंगा नारायण सामुदायिक भवन परिसर में आयोजित कार्यक्रम में किया। मौके पर सांसद प्रतिनिधि संजीव कुमार भी मौजूद रहे।श्री सरयू राय ने शहीद गंगा नारायण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के उपरांत दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारम्भ किया. उन्होंने उपस्थित जन समूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि धरातल पर विकास के लिए नागरिकों की भी सहभागिता और सक्रियता जरूरी है, अपने मोहल्ले की समस्याएं स्थानीय नागरिक भली भांति जानते हैं अतः वे शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता आदि के अलावा विकास से जुडी अपनी समस्याओं को सरकारी कार्यालयों तक पहुचायें या फिर पश्चिमी विस क्षेत्र के लिए स्थापित निवारण केंद्र के टोल फ्री नंबर के माध्यम से उन तक पहुचायें। शिलान्यास कार्यक्रम के बाद मंत्री श्री राय ने कार्यक्रम स्थल पर ही चौपाल लगाकर स्थानीय नागरिकों की समस्याओं को भी सुना। मौके पर विशेष पदाधिकारी संजय कुमार, चितरंजन वर्मा,आशुतोष राय, मुकुल मिश्रा, रवि शंकर, चुन्नू भूमिज आदि के अलावा लगभग दो सौ से अधिक स्थानीय नागरिक मौजूद थे। वही बारीडीह में जमशेदपुर अक्षेस से सम्बंधित 2 विकास योजनाओं का शिलान्यास विधायक प्रतिनिधि पवन अग्रवाल ने किया।
विशेष पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि कल सोमवार को भी जमशेदपुर अक्षेस की 21 विकास योजनाओं का शिलान्यास मंत्री श्री सरयू राय तथा सांसद श्री विधुत वरण महतो करेंगे।
Comments are closed.