जमशेदपुर,झारखंड समान अधिकार मंच ने एक बार स्थानिय निति को लेकर आवाज बुंलद करनी शुरु कर दी हैं।इसी के तहत शनिवार को उपायुक्त कार्यालय के समीप झारखंड समान अधिकार मंच के बैनर तले एक दिवसीय धरना दिया गय़ा और धरना के उपरांत प्रधानमंत्री ,राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन उपायुक्त को सौपा गया।मंच का नेतृत्व कर रहे योगेन्द्र शर्मा ने कहा कि झारखंड राज्य का जब गठन हुआ था उस वक्त दो अन्य राज्यों का भी गठन किया गया था ।लेकिन उनराज्यो ने अपनी स्थानिय निती को तय कर ली हैं।लेकिन झारखंण्ड के गठन होने के बाद भी अभी तक राज्य की स्थानिय निति नही बन पाई हैं।इस कारण वर्षो से यह रह रहे लोगो को कठिनाईयो का समाना करना पङ रहा हैं।योगेन्द्र शर्मा ने कहा कि वर्षो से बसे राज्यों के व्यक्ति शिक्षित,तकनिकी,व्यावसाय़ ,योग्य छात्र-छात्राएं में स्थानियता निति नही लागू होने के कारण स्थानीय प्रमाण पत्र के अभाव में सरकारी नौकरी पाने में वंचित रह जाते हैं।जो लोकतंत्र में संवैधानिक समान अधिकार का उल्लघन हैं।उन्होने कहा कि मंच ने एक बार फिर इस मुद्दा को लेकर आर पार की लङाई लङने की मन बना लिया हैं और इसकी शुरुआत हो चुकी हैं।और इसका पहला चरण जमशेदपुर के उपायुक्त कार्यालय में घरना हैं।योगेन्द्र शर्मा ने कहा कि स्थानिय निति जल्द बनाने की मांग को लेकर पाँच सुत्री मांग पत्र उपायुक्त के माध्यम से प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौपा गया हैं।घरना देनेवालो में कमलजीत कौर,युके शर्मा,सुधीर चौधरी,मनोज आंनन्द ,लालबाबु सिंह आदि लोग मौजुद थे।
Comments are closed.