डिजनीलैंड मेला अवधि तक वाहन पार्किंग के लिये मेसर्स शिवा के नाम बंदोबस्त
जमशेदपुर। जेएनएसी ने आमबागान मैदान में चल रहे मेला में आने वाले आगंतुकों के वाहनों की सशुल्क पार्किंग हेतु बंदोबस्ती मेसर्स शिवा के नाम से 2.54 लाख में की है। उक्त बंदोबस्ती खुली डाक में सर्वोच्च बोली लगाने के आधार पर दी गयी है। बन्दोबस्त धारक जमशेदपुर अक्षेस को 2.54 लाख भुगतान कर डिजनीलैंड मेला में आने वाले वाहनों से पार्किंग शुल्क वसूल कर सकेगा। पार्किंग शुल्क की दरें जेएनएसी की ओर से तय की गयीं हैं। साइकिल के लिए 5 रु, बाइक के लिये 10, तिपहिया वाहन 15, कार जीप 20 रु तथा फूड वैन के लिये 50 रु दर रखी गयी है
Next Post
Comments are closed.