गिरिडीह। बेंगाबाद में शनिवार की शाम जहाँ बारिश ने लोगों को राहत पहुंचायी वहीं एक परिवार के लिए आफत भी बनकर आयी। थाना क्षेत्र के ओझाडीह पंचायत अंतर्गत ग्राम बलियाडीह के डेभनाटांड़ में तेज गरज मलक के साथ बारिश के दौरान वज्रपात से एक ज़िन्दगी काल के गाल में समा गई। यहाँ आसमानी कहर ने 20 वर्षीय युवक जोसेफ सोरेन को मौत की नींद सुला दिया। बताया गया कि डेभनाटांड़ निवासी अनिसेतु सोरेन का पुत्र जोसेफ सोरेन अपनी साईकल से बारिश के दौरान घर जा रहा था इसी क्रम में आसमानी बिजली उसके ऊपर गिरी और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी। घटना से परिवार वालो पर दुखो के पहाड़ टूट पड़ा है। नोजवान युवक के असमय मौत से परिजनों का रोरो कर बुरा हाल है।
Comments are closed.