750 महिलाओं ने कलश *यात्रा में लिया भाग
गाजे बाजे के साथ श्रद्धालु हुए शामिल*
जमशेदपुर . श्री श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ बर्मामाइंस दुर्गा पूजा मैदान परिसर में शुक्रवार से शुरू हो गया.आयोजन के पहले दिन 751 महिलाएं सोनारी दोमुहानी से कलश में जल भरकर यज्ञ स्थल बर्मामाइंस दुर्गा पूजा मैदान पहुंची .
इससे पूर्व गाजे-बाजे के साथ बर्मामाइंस दुर्गा पूजा मैदान परिसर से कलश यात्रा सुबह में निकली. जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया बर्मामाइंस देवस्थान शिव मंदिर होते हुए कलश यात्रा सोनारी दोमुहानी नदी तट पर पहुंचा कलश यात्रा में शामिल महिलाएं सरों में जहां कलश ली हुई थी वही गाजे-बाजे के साथ और आकर्षण झांकी के साथ कलश यात्रा में श्रद्धालु शामिल हुए
पंच परमेश्वर यज्ञ सेवा समिति के अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह उर्फ बम भोला सिंह ने बताया कि कलश यात्रा के उपरांत श्रद्धालुओं के बीच में भोग का वितरण किया गया शाम में श्री अनंत विभूषित आदित्य नारायण आचार्य दूधिया जी महाराज के सानिध्य में प्रवचनों की प्रस्तुति की. हर 5 साल के बाद महायज्ञ का आयोजन किया जाता है या तीसरी बार आयोजन हो रहा है. जो 14 अप्रैल तक चलेगा.
कल से प्रतिदिन होगा हवन
7 अप्रैल से लेकर 13 अप्रैल तक प्रतिदिन सुबह 8:00 बजे से 11:00 बजे तक हवन होगा. जबकि 14 अप्रैल को प्रातः में पूर्णाहुति और दोपहर 2:00 बजे से संध्या 7:30 बजे तक महा भंडारा का आयोजन किया गया है.*
Comments are closed.