जमशेदपुर। परसुडीह कृषि बाजार उत्पादन समिति के व्यापारी व मालवाहक टेंपो चालकों के बीच गुरूवार को सभी मार्ग में 10 प्रतिशत भाड़ा बढ़ोत्तरी के समझौता के साथ चार दिन से चल रहा हड़ताल खत्म हो गया। व्यापारियों और हड़ताल पर बैठे टेंपो चालकों के बीच समझौता कराने में परसुडीह थाना प्रभारी अनिमेष गुप्ता, व्यापारी प्रतिनिधि दीपक भालोटिया एवं युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव राकेश साहू की अहम भूमिका रही।
समझौता के दौरान प्रमुख रूप से व्यापारी सत्यनारायण अग्रवाल, पप्पू अग्रवाल, आशीष, राकेश, सुनील, मनोज, आनंद एवं टेंपो चालकों की तरफ से सुरेन्द्र यादव, अजय सिंह, राहुल कुमार, अनिल कुमार, धीरज कुमार, चंदन, राजेश सिंह तथा युवा कांग्रेस के राकेश साहू, अरुणा मुखी,सोनू सिंह, अपर्णा गुहा ,बबलू नोशाद ,प्रमोद मिश्रा ,बंटी सिंह राजपुत विनय कुमार,अभीजित सिंह ,बेबी वर्मा आदि शामिल थे।
मालूम हो कि मंडी के करीब 300 मालवाहक भाड़ा बढ़ोत्तरी की मांग को लेकर सोमवार से हड़ताल पर थे। बुधवार को टेंपो चालकांे की मांग को जायज बताते हुए युवा कांग्रेस ने अपना समर्थन दिया था।
Comments are closed.