जमशेदपुर।
बागबेड़ा सोमाय झोपड़ी रामनवमी अखाड़ा समिति के तत्वधान ” पगड़ी समारोह कार्यक्रम ” का आयोजन किया गया । जिसमें अतिथि के रुप में उपस्थित बागबेड़ा कॉलोनी पंचायत के उप मुखिया सुनील गुप्ता एवं मिसेस अर्बन सर्विसेस क्वीन की विनर सोमाय झोपड़ी निवासी सरिता कुमारी, समिति के अध्यक्ष अशोक जी, संस्थापक कृष्णाचंद्र पात्रो, सपन दास को पगड़ी, पट्टा एवं फूलों का माला पहनाकर सम्मानित किया गया। तत्पश्चात उपस्थित कलाकारों ने एक से एक हैरत करनामे प्रस्तुत किए जिससे लोग मंत्रमुग्ध हो उठे।
इस अवसर पर उप मुखिया सुनील गुप्ता ने रामनवमी पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से करने का आह्वान करते हुए कहा कि जिस तरीके से सोमाय झोपड़ी निवासी सरिता कुमारी जमशेदपुर मे मिसेस अर्बन सर्विसेस Queen की विनर होने पर अपने बस्ती का नाम रोशन करने का कार्य की है उसी तरह शांतिपूर्ण ढंग से राम नवमी झंडा का विसर्जन कर बस्ती का नाम रोशन करने का प्रयत्न करें।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सह संचालन कृष्णाचंद्र पात्रों ने किए जबकि धन्यवाद ज्ञापन सपन दास ने किये।
Next Post
Comments are closed.