देवघर-उपायुक्त जब पहुंचे परीक्षा केन्द्र

99

देवघऱ।

झारखण्ड अधिविद्य परिषद, राँची द्वारा आयोजित वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2018 एवं इन्टरमीडिएट परीक्षा (कला, विज्ञान एवं वाणिज्य), 2018 के सफल संचालन को लेकर उपायुक्त  राहुल कुमार सिन्हा द्वारा आज जिले के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों यथा-आर0मित्रा+2 विद्यालय, आर0एल0 सर्राफ उच्च विद्यालय, रमा देवी बाजला महिला महाविद्यालय, ए0एस0 महाविद्यालय (विज्ञान संकाय) आदि जगहों का औचक निरीक्षण किया गया।
इस दौरान उनके द्वारा सभी परीक्षार्थियों का प्रवेश पत्र आदि की जांच कर उन्हें परीक्षा की शुभकामना दी गयी। साथ हीं कहा गया कि सभी बच्चे अच्छे से परीक्षा दें एवं प्रयास करें कि प्रश्नों का उत्तर सटीक एवं यथासंभव अपने शब्दों मे हीं दें। इसके अलावे उनके द्वारा माॅनिटरिंग रूम से केन्द्रों में लगे सी0सी0टी0भी0 कैमरा का अवलोकन कर विधि व्यवस्था का जायजा लिया गया एवं केन्द्राधीक्षकों को निदेशित किया गया कि उनके द्वारा विशेष रूप से ध्यान रखा जाय कि परीक्षा का आयोजन कदाचार मुक्त वातावरण में हो एवं परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की कठिनाईयों का सामना न करना पड़े।
वहीं उन्होंने परीक्षार्थियों की सुविधा हेतु सभी परीक्षा केन्द्रों पर पेयजल की समुचित व्यवस्था किये जाने का निदेश दिया। साथ हीं कहा कि शिक्षकों द्वारा कक्षा में भ्रमणशील रह कर परीक्षा की निगरानी की जाय एवं यह भी सुनिश्चित किया जाय कि परीक्षा के संचालन में किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न न हो। इसके अलावे उन्होंने कहा कि यदि किसी भी केन्द्र पर परीक्षा के संचालन में किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न होता है तो केन्द्राधीक्षक द्वारा अविलंब इसकी सूचना जिला नियंत्रण कक्ष को दी जाय; ताकि त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More