मुजफ्फरपुर।
बिहार के मुजफ्फरपुर में बुधवार देर रात हुए एक सड़क हादसे में 7 स्कूली छात्रों की मौत हो गई। 5 छात्रों की मौत घटनास्थल और दो की इलाज के दौरान मौत हो गई। हादसे में कई लोग जख्मी भी हुए। सभी स्टूडेंट्स अपने दोस्त की बरात में शामिल होने के बाद वापस लौट रहे थे, तभी रास्ते में हादसा हो गया। हादसे की वजह जीप के ड्राइवर को झपकी आना बताया जा रहा है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, बुधवार रात को सकरा इलाके के मछही गांव में बरात आई थी। समारोह में शामिल होकर कुछ छात्र गाड़ी से वापस लौट गए।
– “रात करीब एक बजे एनएच-28 पर तेज रफ्तार तेल टैंकर ने गाड़ी को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। मारे गए सभी छात्र अपने दोस्त की भाई की शादी में शामिल होने आए थे।“
– “जिला प्रशासन ने मारे गए छात्रों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा की है। जानकारी के मुताबिक, सवारी गाड़ी के ड्राइवर को झपकी आ रही थी, जिसके चलते उसने सामने से आ रही तेज रफ्तार तेल टैंकर को समय रहते नहीं देखा।हादसे के बाद शादी का जश्न मातम में बदल गया। बरात में शामिल लोग हॉस्पिटल पहुंचने लगे। मृतक छात्रों के नाम रौशन कुमार, संजीव कुमार, सुकेश कुमार, राजीव राम और संजीत कुमार हैं। दो घायलों की मौत एसकेएमसीएच में इलाज के दौरान हुई।
Comments are closed.