जमशेदपुर।
शहर के सिदगोडा स्थित बिरसा मुंडा नगर भवन में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस ”स्वच्छ-शक्ति” कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिले के उपायुक्त अमित कुमार ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर शुभकामनाएं अर्पित की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि आज का यह दिन जिला प्रशासन ”स्वच्छ शक्ति” दिवस के रूप में मना रहा है। स्वच्छ शक्ति दिवस सभी महिलाओं को समर्पित है। राज्य में स्वच्छ भारत मिशन की कमान पूर्ण रूप से झारखंड की महिलाओं ने संभाली हुई है। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री जी ने मन की बात कार्यक्रम के दौरान अपने उद्गारों में स्वच्छ शक्ति शब्द का प्रयोग करते हुए झारखंड की महिला शक्ति को नमन किया था। और उन्होंने कहा था कि आप तमाम लोगों के भगीरथ प्रयासों से मात्र 20 दिनों में 100000 से अधिक शौचालय झारखंड में बने हैं जो कि अपने आप में एक मिसाल है। सरकार और प्रशासन इसके लिए प्रयासरत है कि कैसे हम शौचालय के निर्माण को स्त्री शक्ति के माध्यम से कार्य रूप में परिणत करें। मुख्यमंत्री जी की संकल्पना है कि पूरे राज्य को 2 अक्टूबर 2018 तक खुले में शौच से मुक्त करना है और जिला प्रशासन जून 2018 तक पूरे जिला को खुले में शौच से मुक्त करने के लिए कृत संकल्पित है। हर एक व्यक्ति चाहे वह गांव में रहता हो अथवा शहर में, सबको अपनी व्यक्तिगत जिम्मेदारी को समझना होगा। उपायुक्त ने कहा कि खुले में शौच से बच्चों में कुपोषण, अनेक प्रकार की शारीरिक और मानसिक बीमारियां घर कर लेती हैं तथा महिलाओं की भी 80% बीमारी खुले में शौच की गंदगी के कारण होती है और महिलाओं के मान सम्मान को ठेस भी पहुंचती है । इसलिए हमें खुले में शौच ना जाने और लोगों को भी जागरूक करने की जरूरत है।. इस अवसर पर घाटशिला विधायक लक्ष्मण टुडु, पोटका विधायक मेनका सरदार, पूर्वी सिंहभूम जिला परिषद अध्यक्ष बुलु रानी सिंह, जिला परिषद के उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह, उपायुक्त अमित कुमार तथा अन्य विशिष्ट अतिथि उपस्थित थे।
Comments are closed.