लातेहार ।बरवाडीह के चुंगरु पंचायत सेवक विकास कुमार को पलामू एसीबी की टीम ने मंगलवार को 13 हजार रुपए घुस लेते गिरफ्तार किया है। वह चुंगरु पंचायत सचिवालय में 14 वे वित्त आयोग की योजना निर्माण के अभिकर्ता सह अध्यक्ष प्रदीप प्रजापति से 13 हजार रुपये घुस ले रहा था। इस योजना में राशि भुगतान का चेक काटने के एवज में उससे घुस की राशि की मांग की थी। प्राप्त सूचना के अनुसार करीब एक साल पहले चुंगरु में सामुदायिक भवन मरम्मत 14 वे वित्त से कराई गई है। उसका प्राक्कलन 95 हजार रुपये था। इस कार्य के अभिकर्ता सह अध्यक्ष प्रदीप प्रजापति को बनाया गया था। सामुदायिक भवन मरम्मत का कार्य करीब 5 महीने पहले पूरा हो गया है। उसे 95 हजार में से 50 हजार रुपये का भुगतान हो गया था। शेष बचे 45 हजार रुपये का भगतान् अध्यक्ष को करने में आनाकानी की जा रही थी। उक्त राशि का भुगतान के एवज में उससे 13 हजार रुपये घुस की मांग पंचायत सेवक के द्वारा की जा रही थी। राशि भुगतान के लिए उसे कई महीने से दौड़ाया जा रहा था। इससे तंग आकर उसने पलामू के एसीबी टीम से इसकी शिकायत की । पहले एसीबी की टीम ने शिकायत की जांच की । जांच में घुस की राशि मांगने की बात जब सत्य साबित हुई तो एसीबी की टीम ने चुंगरु में गई और चुंगरु पंचायत सचिवालय के बाहर इधर-उधर तैनात हो गई। जैसे ही अध्यक्ष प्रदीप प्रजापति ने पंचायत सचिवालय में जाकर पंचायत सेवक को मांगे गए घुस के 13 हजार रुपये दिए,निगरानी की टीम ने वहां धावा बोलकर घुस के 13 हजार रुपये के साथ उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। और टीम ने अपने साथ मेदिनीनगर उसे ले गईं। बता दे कि 13 दिनों के अंदर एसीबी की टीम ने बरवाडीह के दो कर्मियों को घुस लेते गिरफ्तार की है। इससे पहले एक फरवरी को बरवाडीह प्रखंड सह अंचल कार्यालय के कर्मचारी भवन से एसीबी की टीम ने राजस्व कर्मचारी ओम प्रकाश को घुस के तीन हजार रुपये लेते गिरफ्तार किया था।
Comments are closed.