संवाददाता, जमशेदपुर,13 अगस्त।
सरायकेला-खरसांवा जिला के ईचागढ थाना क्षेत्र के नावाडीह में मॉ के बाद बेटी के साथ मुंह काला करने गये 50 वर्षीय राधा मुंडा को ग्रामीणों ने पीट कर मार डाला। वह नवाडीह का रहने वाला था।पुलिस ने उसके पास से चिडिया मारने वाला पिस्टल बरामद किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नवाडीह निवासी राधा मुंडा बुधवार की रात अपने ही गांव की एक महिला का अपहरण कर उसके साथ मुंह काला किया था।दुसरे दिन गांव में पंचायत भी हुआ। जिसमें पीडिता की बेटी राधा मुंडा की पहचान की। इससे नाराज राधा मुंडा अपने भतीजा के साथ चिडिया मारने वाले पिस्तौल के साथ बीती रात पुनः उस महिला की बेटी के साथ मुहकाला करने गया। उस दौरान पीडिता की बेटी ने शोर कर दिया। जिससे रात 11 बजे गांव वाले जमा हो गये और राधा मुंडा की पिटाई कर दी। राधा मुंडा गंभीर रुप से जख्मी हो गया। उस समय उसका भतीजा वहां से भाग गया। उसने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस जख्मी राधा मुंडा को इलाज के लिये अस्पताल भेज दिया। रास्ते में राधा मुडा की मौत हो गयी।
ईचागढ थाना प्रभारी अमरजीत प्रसाद ने बताया कि घटना की जानकारी पाकर तत्काल वहाँ पुलिस पहुँच कर आरोपी को गंभीरावस्था में ईचागढ़़ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाने के क्रम में रास्ते में ही दम तोड़ दिया। जिन्हें चिकित्सक मृत घोषित कर दिया।मृतक के मुँह से शराब की बदबु आ रहा था। पिड़ीता तथा मृतक के देानों पक्ष ने मामला दर्ज की है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल भेज दिया है और मामले की जानकारी में जुट गई है वही दुसरे गाँव वाले इस मामले में कुछ बोलने से कतरा रहे है।
Comments are closed.