चाईबासा- 15 दिनों में व आठ घंटे कि लगातार छापामारी से हुआ जैंतगढ़ पेट्रोल पंप लूट काण्ड का उदभेदन

75

जगन्नाथपुर
मोबाईल ट्रेकर के सहारे जगन्नाथपुर पुलिस जहां शुक्रवार को हाटगम्हिरा पेट्रोल पंप में लूट कि घटना को बचाने में सार्थक हुए वहीं महज पंद्रह दिनों में शुक्रवार को जैंतगढ़ गुप्ता पेट्रोलपंप एड़ सन्स में हुए लूट काण्ड का उदभेदन भी किये साथ ही जेटिया में हथियार के बल पर एक डीलर के घर लूट का मामला भी सुलझाया गया. शुक्रवार को जगन्नाथपुर अनुमंडल एसडीपीओ मनोज झा के नेतृत्व में जगन्नाथपुर थाना प्रभारी अवधेश कुमार ठाकुर द्वारा गुप्ता सुचना के अधार पर हाटगम्हरिया पेट्रोलपंप को लूटने की योजना बनाते जगन्नाथपुर हाटबाजार के महतो होटल से अंतराज्य अपराध गिरोह के चार अपराधियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया.साथ ही जगन्नाथपुर पुलिस द्वारा अपराधियों के पास से दो देशी कट्टा, एक जिंदा कारतुस, एक छुड़ा व पांच मोबाईल तथा दो पिट्ठू बैग बरामद किया गया. अपराधियों के समक्ष से हुई बरामद सभी मोबाईल जैंतगढ़ पेट्रोल पंप से लूटे गये थे जिसे बरामद कर लिया गया. ज्ञांत हो कि पंद्रह दिन पूर्व यानी 16 जनवरी को जैंतगढ़ स्तिथ गुप्ता प्रसाद एण्ड सन्स पेट्रोलपंप में हथियार से लैश अज्ञांत अपराधियों द्वारा 10 हजार रूपये व चार मोबाईल की लूट कि घटना का अंजाम दिया गया था. इस घटना के बाद जगन्नाथपुर पुलिस द्वारा सिसिटीवि कैमरे में कैद अपराधियों कि गिरफ्तार को लेकर प्रयासरत्त थे. और शुक्रवार को जगन्नाथपुर डीएसपी मनोज कुमार झा को गुप्त सुचना मिली कि शुक्रवार को अपराधियों द्वारा हाटगम्हरिया पेट्रोल पंप लूटने कि योजना बना रहें है. इसकी सुचना पाते ही श्री झा के नेतृत्व में जगन्नाथपुर थाना प्रभारी अवधेश कुमार ठाकुर अपने सअनि नागेंद्र राम, विश्वनाथ महतो व औरंगजेब खां तथा पुलिस बल कि विशेष छापामारी दल बनाकर सुचना के अनुसार श्री झा व श्री ठाकुर महतो होटल को चारो ओर घेर लिया और सभी पुलिस बल सादे लिवास में थे आम आदमी के तरह. उसके बाद गजानंद नायक पर पुलिस नजर रखते हुए सभी चारों अपराधियों को एकत्रित होने का अवसर दिया और जैसे ही गजानंद नायक उर्फ अविनाश नायक, शौरभ महाकुड़ उर्फ बुढ़ो, संजय पात्रों व नरसिंह मुण्डा जैसे ही दो मोटर साईकिल पर घटना का अंजाम देने के लिए निकल रहा था वैसे ही जगन्नाथपुर चारों को घेर लिया और गिरफ्तार कर लिया.इस घटना के बाद जगन्नाथपुर बाजार में हड़कंप मच गई. बाताया गया कि लूट की घटना में प्रयुक्त मोटर साईकल हिरो एचएफ डिल्कस जिसका नंबर od09k-5010 व एक ब्लू रंग का अपाची जिसका नंबर od09g 3890 के साथ पकड़ा गया. साथ ही दो देशी कट्टा, एक जिंदा कारतुस, एक छुड़ा और पांच मोबाईल व दो पिट्ठू बैग बरामद किया गया.इसके बाद पुलिस सभी गिरप्तार अपराधियों से गहन पुछताछ की तो सभी अपराधियों घटना में अपनी संलिप्ता को स्वीकार करते हुए कबुला.बाद में अपने कुछ साथियों का नाम भी बताया जिसके निशान देही पर छापामारी कि गई.

सैमसंग जी 7 बना अपराधियों के लिए काल और पुलिस के लिए सफलता का कारण

जैंतगढ़ गुप्ता प्रसाद एण्ड सन्स पेट्रोल पंप से लूटे गये सैमसंग जी 7 मोबाईल गजानंद नायक के पास था और अन्य साथियों के पास लूटे हुए मोबाईल दिया गया था. वहीं गजानंद नायक के मोबाईल नंबर को पुलिस द्वारा कॉलर ट्रू के तहत मोबाईल का लोकेशन लिया जा रहा था.इसी मोबाइल लोकेशन के अधार पर जगन्नाथपुर पुलिस अपराधियों तक पहुंची और पेट्रोल पंप लूट काण्ड का गुत्थी को सुलझाने में सार्थक हुए.

लूटे हुए मोटर साईकिल से देते थे अपराधी घटना का अंजाम

ओड़िसा से लूटे हुए डिल्कस व अपाची गाड़ी से ही अंतराज्य गिरोह के अपराधी लूट की घटना का अंजाम दिया करते थे.गाड़ी के नंबर को जब जांचा गया तो पता चला कि गांडी नंबर भी फर्जी लगा हुआ है.

इस बेहतर कार्य के लिए जगन्नाथपुर पुलिस हो सकते है सम्मानित

जगन्नाथपुर पुलिस द्वारा जीस तरह एक साथ तीन तीन घटना का उदभेदन करने और एक अपराध होने से बचाने के लिए किया गया बेहतर कार्य के लिए पुलिस कप्तान अनिश कुमार गुप्ता के हाथों हो सकते है सम्मानित. सम्मानित होना भी जायज है, इस तरह पुलिस का मनोबल बढ़ता है और नये ऊर्जा के साथ और भी बेहतर कार्य करते है.

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More