जमशेदपुर-ऑस्ट्रेलिया में अंतराष्ट्रीय मंच पर अपने इनोवेशन और उद्दमवृत्ति की चमक बिखेरेगा जमशेदपुर का ‘आदित्य ओम’
शहर के टेल्को (खडंगाझार) निवासी श्री अखिलेश कुमार झा एवं श्रीमती चंचला झा का पुत्र पच्चीस वर्षीय युवा आदित्य ओम अमेरिकी प्रौद्योगिकी संस्थान एमआईटी (कैम्ब्रिज) द्वारा आयोजित होने वाले वैश्विक इनोवेशन और एंटरप्रेन्योरशिप बूटकैम्प में सम्मिलित होकर अपने इनोवेशन का जलवा दिखायेगा। तीन वर्षों के अंतराल पर एमआईटी की ओर से आयोजित होने वाले इस अंतराष्ट्रीय बूटकैम्प का आयोजन इस वर्ष ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन में 10 से 16 फ़रवरी तक होगा। इस बूटकैम्प में प्रवेश के लिए विश्वभर के लगभग 10,000 हज़ार युवाओं और टेक्नोलॉजी आधारित स्टार्टअप यूनिट्स ने अपने इनोवेशन प्रोफाइल प्रस्तुत लिए थें। इनमें से अंतराष्ट्रीय स्तर पर कुल 100 लोगों का चयन हुआ है। भारत की ओर से आदित्य ओम के अलावे अन्य तीन युवाओं का भी चयन हुआ है।इस कार्यक्रम में चयन के बाद आदित्य ओम ने अपने माता-पिता, अपने शिक्षकों और अपने स्कूल-कॉलेज के मित्रों के प्रति कृतज्ञता और आभार व्यक्त किया। कहा कि यह उनके लिए बड़ी उपलब्धि है। कहा कि अंतराष्ट्रीय मंच पर देश का गौरव बढ़ाने का अवसर मिला है, यह उनका सौभाग्य है।
Comments are closed.