जमशेदपुर। शहर की लोकप्रिय जन-कल्याणकारी संस्था ‘लोक समर्पण’ ने आज मंगलवार को जुगसलाई के महेश्वरी मंडल धर्मशाला में जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया। शाम को सात बजे संस्था के अध्यक्ष ललित दास के नेतृत्व में ‘लोक समर्पण’ के सदस्यों ने समाज के वंचित एवं जरूरतमंद लोगों के बीच 110 कंबलों का वितरण किया।
इस अवसर पर मौजूद समाजसेवी बजरंग बरतिया ने ‘लोक समर्पण’ के जन-कल्याणकारी कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि श्री ललित दास के नेतृत्व में संस्था ने कम समय में अपनी पहचान बनायी है। ललित दास को समाज सेवा की भावना विरासत में मिली है। ललित दास ने अपने संबोधन में संस्था की पूरी टीम को इसका श्रेय दिया और कहा कि आप लोगों का प्रोत्साहन हमें और अधिक सेवा करने की ऊर्जा प्रदान करता है। लोक समर्पण के बैनर तले कार्यक्रम का आयोजन लोक समर्पण के सदस्य लक्ष्मीकांत खीरवाल ने किया, जबकि संचालन अनूप दास ने किया। इस अवसर पर अभिषेक अग्रवाल, अमित अग्रवाल, नीरज कुमार, गर्व बरवालिया, सौरभ बरवालिया, विजय सिंह, अंकित अग्रवाल, सन्नी संघी, मनोज वाजपेयी, रॉकी सिंह, अनूप दास, नारायाण सिंह, बिरजू रजक, गणेश रविदास, अजीत प्रजापति, मंगूल प्रजापति, दुनिया लाल साव, सांवर मल शर्मा, अजय दास और सतीश गोयल आदि उपस्थित थे।
Comments are closed.