जमशेदपुर।
संत गाडगे जागृति मंच के तत्वाधान में कदमा स्थित क्लब हाउस में समाज निर्माण में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की भूमिका पर परिचर्चा का आयोजन किया गया परिचर्चा में सम्मानित अतिथि के रुप में संविधान की जागृति मंच के संरक्षिका श्रीमती शारदा देवी ,RPF के असिस्टेंट कमांडेंट सरवन चौधरी कार्यपालक अभियंता संजय कुमार, एमजीएम के सहायक प्राध्यापक डॉ अजय राज. डॉ उषा कुमारी. डॉ विजय तारा एवं अन्य वक्ताओं ने कहा कि दलित होने के बावजूद डॉक्टर आंबेडकर ने अपनी क्षमता अनुरूप संघर्ष करते हुए ऐसे संविधान का निर्माण किया जो सारे भारतीयों के अधिकारों की रक्षा करता है बैठक में मुख्य रूप से डॉक्टर अशोक कुमार डॉक्टर भोलाराम गोपाल रजक आरसी प्रसाद एस एल डॉ अशोक कुमार राजेंद्र रजक उपस्थित थे सभा का सफल संचालन विमल रजत ने किया स्वागत अभिभाषण मंच के संयोजक श्री भोला रजक एवं धन्यवाद ज्ञापन मंच के संयोजक श्री उपेंद्र रिजल्ट के द्वारा किया गया सभा के उपरांत लिट्टी का आनंद उपस्थित सदस्यों के द्वारा उठाया गया।
Comments are closed.