जमशेदपुऱ।
मंगलवार की सुबह जिला पुलिस ने सासंद सुनील महतो हत्याकांड में और घाटशिला के बुरुडीह डैम पुलिस पार्टी को उडाने के मामल में शामिल नक्सली एरिया सब जॉनल कमाण्डर राजेन्द्र सिह मुण्डा को गिरफ्तार कर लिया है।उसकी गिरफ्तारी पटमदा थाना क्षेत्र आमदा पहाड़ी से की गई है। राजेन्द्र सिह मुण्डा के पास से आर्म्स के साथ साथ मे कई संदेहास्पद वस्तू बरामद किया गया है। इस बात की सबंध में जानकारी देते हुए जिले के एस एस पी अनुप टी मैथ्यु ने बताया कि जिला पुलिस और सी आर पी एफ के द्वारा सयुक्त रुप से पटमदा और एम जी एम थाना क्षेत्र में नक्सलियो के खिलाफ कांबिग अभियान चलाया जा रहा था। उसी वक्त पुलिस ने पटमदा थाना क्षेत्र स्थित आमदा पहाड़ के एक व्यक्ति को शक के आधार पर पकड़ा गया। पुछताछ के बाद सरायकेला जिला के चौका थाना क्षेत्र का रहने वाला नक्सली सब जॉनल कमाण्डर राजेन्द्र सिह मुण्डा राजेन्द्र सिह मुण्डा के रुप में की गई। तलाशी के दौरान उसके पास से एक लोडेड पिस्तौल, पांच जिदा कारतुस, के अलावे एक मैगजीन बरामद की गई। एस एस पी ने बताया कि उसके निशानदेही पर चार बंण्डल कोटेक्स तार,25 पीस डेटोनेटर के अलावे 25 पीस जेल नाजल भी बरामद किया गया है।
एस एस पी ने बताया कि पुलिस के पुछताछ में सब जॉनल कमाण्डर राजेन्द्र सिह मुण्डा ने बताया कि वह पूर्व सासंद सुनील महतो हत्याकांड, घाटशिला के बुरुडीह डैम पुलिस पार्टी को उडाने , चेकाग बारुदी सुरंग विस्फोट और मुठभेड़ के दौरान कोबरा बटालियन को शहीद करने में शामील था। उन्होने बताया कि पुलिस के लिए काफी ब़ड़ी सफलता है।
Comments are closed.