जमशेदपुर।
पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत ने इस पूरी घटना की निंदा करते हुए कहा कि पुलिस द्वारा की गई ये कार्रवाई न्यायसंगत नहीं है औरइसके लिए पार्टी आगे भी आंदोलन करेगी। उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि रघुबर सरकार तानाशाहीपूर्ण रवैया अपना रही है। जायज मांगों को लेकरधरने पर बैठे कार्यकर्ताओं जिसमे महिलाएं एवं बुजुर्ग पर पुलिस ने जिस तरह लाठीचार्ज किया, वह कायरतापूर्ण एवं बर्बर है। किन्तु उनकी मांगों परविचार करने के बजाय रघुबर सरकार ने तानाशाही भरा रवैया अपनाते हुए महिला कार्यकर्ताओं पर पुरूष पुलिसकर्मियों द्वारा बर्बर लाठीचार्ज किया गया।उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज में करीब 18 कांग्रेसी कार्यकर्ता घायल हुए जिनमें से तीन की हड्डियां टूटी हऐसा प्रतीत होता है किकिसी पूर्वनियोजित एवं दबाव में इस तरह कि अमानवीय व गैर जिम्मेदाराना तरीक़े से घटना को थाना प्रभारी के द्वारा अंजाम दिया गया |जमशेदपुर में जहाँ अपराधियों के बुलंद हौसले के सामने सरकार घुटने टेक रही हैं , वही गरीब लाचार लोगों का भयादोहन कर वसूली में मशगूल है यहीमुख्यमंत्री के भ्रस्टाचार पर जीरो टॉलरेंस का उत्कृष्ट उदाहरण है , आप अंदाजा लगा सकते हैं कि जब मुख्यमंत्री के गृह जिले का ये हाल है तो पूरे राज्यमें कैसे हालात होंगे उन्होंने कहा कि एक ओर सत्ताधारी भाजपा के लोग थाने में घुसकर पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट करते हैं आरोपियों को थाने से छुड़ाकर ले जाते हैं वहींगांधीवादी तरीके से टेम्पोचालक को न्याय दिलाने पहुंचे कांग्रेस जनों के ऊपर जानबूझकर लाठीचार्ज करवाया जाता है ।
कांग्रेस पार्टी यह मांग करती है कि इस पुरे घट्नाक्रम कि जाँच करते हुए ऐसे गैर जिम्मेदार पदाधिकार्यों के खिलाफ विभागीय कारवाई करते हुए उन्हेंअविलम्ब निलंबित किया जाए और घट्नाक्रम में आहत सभी कार्यकर्ताओं के साथ इन्साफ हो |
Comments are closed.