जमशेदपुर ।
स्थानीय आर0 वी0 एस0 काॅलेज आॅफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलाॅजी, जमशेदपुर में दिनांक 18/12/2017 को फ्राॅलिक 2017 के मद्देनजर एक बैठक की गई। जिसमें हर वर्ष होने वाले खेल उत्सव फ्राॅलिक के लिए नियम एवं शर्ते तय की गईं। बैठक में काॅलेज के कोषाध्यक्ष श्री शत्रुघ्न सिंह के अलावा डाॅ राजेश कुमार तिवारी, डाॅ0 विक्रम शर्मा, प्रो0 सुशांत महंती, डाॅ0 सुब्रतो महतो, डाॅ0 कल्पना महतो, प्रो0 ठाकुर प्रणव कुमार गौतम, प्रो0 राकेश कुमार सिंह, प्रो0 सुमन सौरभ, प्रो0 पोलमी भट्टाचार्जी एवं अंतिम वर्ष के छात्र मौजूद थे। पूरे सप्ताह चलने वाले इस खेल महरेत्सव में कौन सी टीम किससे भिड़ेगी कौन-कौन खेल खेले जाएगे इत्यादि तय किया गया। ज्ञात हो आर0 वी0 एस0 काॅलेज आॅफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलाॅजी में हर ब्राँच के लिए एक नाम तय किया गया है। जैसे:- मेकैनिकल (टार्क हाउस), सिविल (काँक्रिटो), मेटलर्जी (स्टीलेनियम), इलेक्ट्रिकल (पावर), इलेक्ट्रिकल एण्ड इलेक्ट्राॅनिक्स (सिलिकाॅन), कम्प्यूटर साइंस (लाॅजिकल हाउस) इत्यादि। कार्यक्रम इस प्रकार होंगे-क्रिकेट, बास्केटबाॅल गल्र्स, वाॅलीबाॅल व्वायज क्वाटर फाइनल 19/12/17 को फुटबाॅल, बास्केटबाॅल व्वायज, वाॅलीबाॅल गल्र्स 20/12/17 को इन सभी के सेमीफाइनल 21/12/17 एवं फाइनल 22/12/17 को होंगे। इसी प्रकार टग आॅफ वार 22/12/17 को सेमीफाइनल एवं फाइनल 23/12/17 को एवं प्राईज वितरण भी 23/12/17 को सम्पन्न होंगे।
Comments are closed.