जमशेदपुर।
साईं परिवार विश्व सेवा संस्थान के तत्वाधान में श्री साईं बाबा के समाधी के शताब्दी वर्ष के शुभ अवसर पर श्री साईनाथ देवस्थानम , घोराबांधा , मंदिर परिसर में मानव सेवा कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत निःशुल्क वृहत चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन किया गया I इसमें नारायणा ब्रह्मानंद अस्पताल , तमोलिया के 5 चिकित्सकों के दवारा सामान्य रोग,मस्तिष्क रोग , अस्थि रोग , मधुमेह एवं हड्डी रोग की कूल 165 मरीजों की जाँच की गयी साथ ही मरीजों के बीच निःशुल्क दावा का वितरण किया गया I इससे पूर्व जिला के मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ महेश्वर प्रसाद , ब्रह्मानंद अस्पताल के निदेशक श्री वेंकटेशवारलू मरापाका के दवारा दीप प्रज्ज्वलित कर शिविर का विधिवत उद्घाटन किया गया I इस शिविर में हुर्लुंग , लुपुंगडीह ,गरूरबासा , मनफिट्टा , नुतुनडीह , हाजीडीह, बानडीह , लुहाबसा , खोचाबजार , धानचटानी ,केसिकुदर, खैरबानी , श्यामूटोला , घोराबांधा , एवं कमपुट्टा गाँव की लोगो ने स्वास्थ्य जाँच करायीI इस अवसर पर कई गणमान्य लोग उपस्थित थे I
शिविर के सफल आयोजन के लिए विशेस रूप से साईं फ्यूल्स , बैंक ऑफ़ इंडिया- टेल्को घोराबांधा ब्रांच , भारतीय जीवन बीमा निगम- जमशेदपुर शाखा , यूनाइटेड ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया जमशेदपुर शाखा एवं संस्था के चेयरमैन राजीव कुमार ,ट्रस्टी अनूप रंजन , ट्रस्टी नूतन कुमारी , रश्मि नारायण ,शिलेन्द्र मिश्र , राज किशोर साहू , सुदर्शन महतो , सिखा रॉय चौधरी , दुर्गा घोष , बिजय कुमार सिंह , सिoउदय भास्कर , चन्द्रशेखर सिंह , सतीश सिंह , आदर्श मिश्र , अंजू शाह , रीना सिंह , कुमुद सिंह , अनीता चौधरी , प्रीति श्रीवास्तव,सुषमा मिश्र समेत संस्थान के सभी सदस्यों को सराहनीय भूमिका रहा I
Comments are closed.