मधेपुरा-मुरलीगंज में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

101

प्रणव वर्मा
मुरलीगंज, मधेपुरा

सातवें वेतन निर्धारण को लेकर संघीय पदाधिकारियों एवं सक्रिय शिक्षक साथियों की आवश्यक बैठक 16 दिसंबर शनिवार को अपराह्न एक बजे से उ०म०वि०मीरगंज में ” बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ ” के तत्वावधान में आयोजित की गई। वेतन निर्धारण प्रपत्र भरने , ससमय सेवा पुस्तिका संधारित निर्धारण हेतु चर्चा-परिचर्चा की गई । कार्यशाला में भाग ले रहे वक्ताओं ने शिक्षा विभाग द्वारा पे फिक्सेशन एवं सेवा पुस्तिका संधारण के नाम पर शोषण का आरोप लगाया । ज्ञात हो कि सातवें वेतन निर्धारण के नाम पर शिक्षकों से शिक्षा विभाग के अधिकारियों एवं बिचौलियों के मिलीभगत से अवैध वसूली का रिवाज पुराने समय से चली आ रही है । इससे मुक्ति पाने हेतु कार्यशाला में विचार मंथन किया गया । लापरवाही बरतने पर बी आर सी कार्यालय के समक्ष घेराव का निर्णय लिया गया। बैठक में सातवें वेतन निर्धारण प्रपत्र भरने पर विस्तृत चर्चा। कार्यशाला में जिला अध्यक्ष श्री रणधीर कुमार , प्रखंड अध्यक्ष अनिल कुमार भास्कर कोषाध्यक्ष श्री राजेश कुमार ठाकुर, आजाद कुमार, राकेश वर्मा ,विवेक यादव,मो०सिराजुल , हीरा प्रसाद यादव, मिलन आजाद, ब्रजेश कुमार ( संकुल समन्यवक ) ऋषि कुमार आदि उपस्थित थे ।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More