जमशेदपुर।
शहर के नामी और पुराने स्कूल बाग ऐ जमशेद में आज नर्सरी क्लास के बच्चों के लिए ग्रेजुएशन डे का आयोजन किया गया। आज ही बच्चों के लिए स्कूल का अंतिम दिन था और 2017 सत्र की समाप्ति हुई है। आज ही सत्र 2018 का स्कूल कैलेंडर जारी किया गया।
कार्यक्रम के दौरान प्रत्येक सेक्शन के बच्चों में सामूहिक रूप से कविता गान किया और उसके बाद मुख्य अतिथि श्री फ्रांसिस एवं प्रिंसिपल श्रीमती अनु तिवारी ने प्रमाण पत्र वितरित किये। बच्चे बहुत प्रसन्न और उत्साहित नज़र आ रहे है। जहां एक ओर नए साल में अगली क्लास और नए स्कूल जाने की खुशी है वहीं दूसरी ओर बाग ऐ जमशेद नही आ पाने का दुख भी है।
कार्यक्रम में बच्चों के अभिभावक, बाग ऐ जमशेद की शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक टीम, जमशेदपुर जोराष्टीयन एसोसिएशन एजुकेशन सोसाइटी के गवर्निंग कॉउन्सिल के सदस्य उपस्थित रहे ।
Comments are closed.