जनता के सजग प्रहरी हैं पत्रकार : गुरूदेव सिंह राजा
जमशेदपुर । सच्चाई को सामने लाने का काम एक सजग प्रहरी ही कर सकता है. यह भूमिका पत्रकार ही निभाते हैं. किसी अन्य में यह विद्वता नहीं है. उक्त बातें झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग (राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त) के उपाध्यक्ष गुरूदेव सिंह राजा ने कही. वे शुक्रवार को शहर से प्रकाशित हिन्दी मासिक पत्रिका ‘झारकंड ऑब्जर्वरÓ की पांचवी वर्षगांठ के मौके पर आयोजित सेवा सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे. गुरूदेव सिंह राजा ने कहा कि कठिन परिस्थितियों में भी पत्रकार अपनी ड्यूटी निभाते हैं. चाहे दिन हो या रात हो, धूप हो या छांव हो. सम्मानित अतिथि अपर जिला दंडाधिकारी सुबोध कुमार ने कहा कि चुनौती को स्वीकार करना कोई पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा व्यक्ति ही कर सकता है. वगैर सुरक्षा के वे दिन-रात कड़ी मिहनत करते हैं. इसी तरह के भाव रिटायर्ड डीएसपी कन्हैया उपाध्याय ने भी व्यक्त किया. साथ ही कहा कि पत्र-पत्रिकाएं जन सहयोग से ही आगे बढ़ती है तथा समाज के आईने के रुप में काम करती है. कार्यक्रम को सिंहभूम चेम्बर ऑफ कामर्स के पूर्व महासचिव प्रभाकर सिंह, लीड इंडिया पब्लिसर्स के देवानंद सिंह, एआईएसएमजेम के प्रबुद्ध कुमार बाजपेयी, डॉ. के एस सिद्धू सहित अन्य वक्ताओं ने संबोधित किया. मौके पर पत्रकारिता, समाजसेवा, साहित्य एवं पुलिस विभाग में सेवा देने वाले वालों को सम्मानित किया गया.
इन्हें किया गया सम्मानित
रंगाधर नंदा (फोटोग्राफर), अन्नी अमृता (ईटीवी), मो. शमीम, आनंद मिश्रा, सुनील पाण्डेय, दिलेश्वर राव, विजेन्द्र कुमार, नानक सिंह, प्रवीण सेठी, डॉ. मिथिलेश चौबे, पी के बाजपेयी, रवि झा आदि.
समाजसेवी : गुरूदीप सिंह भाटिया, गुरूशरण सिंह (पर्वतारोही), रवि जायसवाल, राजू मित्रा (फिल्म प्रोड्यूशर),रवीन्द्र सिंह भाटिया, विनायक शंकर.
———–
सामाजिक संस्था : कदमा गुरूद्वारा कमिटी, सहयोग संस्था की रेणू आहूजा, सोनारी गुरूद्वारा कमिटी, सिख शक्ति दल, झारखंड पीपुल्स फोरम, बिष्टुपुर गुरूद्वारा कमिटी.
———–
पुलिस पदाधिकारी : शंकर ठाकुर (थाना प्रभारी, टेल्को),अनुज कुमार (थाना प्रभारी सोनारी), अंजनी तिवारी (थाना प्रभारी, आजादनगर), देवेन्द्र कुमार (रिडर सिटी एसपी), डॉ. उमेश जी ओझा (रिडर एसपी जामताड़ा).
Comments are closed.